ये है शादी तुड़वाने वाला… दूल्हे से मिल बोला कुछ ऐसा कि टूट गया लड़की का … – भारत संपर्क
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दबंग युवक युवती को लगातार परेशान कर रहा था. युवक पिछले दो वर्षों से युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उसके बाद उसने कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे. जिसके जरिए युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. वहीं जब युवती की शादी तय हुई तो लड़का पक्ष के लोगों को युवक ने वीडियो और फोटो भेज दिए. जिससे उसकी शादी टूट गई. वहीं युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बेटियों की शादी कराना या उसमें सहयोग करना पुण्य का काम माना जाता है. लेकिन आज के कुछ युवा अपने लाभ के लिए बेटियों की शादी तुड़वाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. और ऐसा ही मामला बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है. जहां का रहने वाला युवक चंदन चौहान युवती की अश्लील फोटो खींचकर उसे इंटरनेट पर शेयर करने का धमकी देता था.
अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए पिछले कई सालों से छेड़खानी भी कर रहा था. जब उसका इससे भी मन नहीं भरा तो उस बेटी की जब शादी आजमगढ़ में तय हुई तब उसने लड़के वालों को फोटो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज दिया. जिससे पीड़िता की शादी टूट गई. जिसके बाद उस बेटी ने पुलिस में तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती को ब्लैकमेल कर रहा था युवक
बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक युवती को परेशान करने और उसकी शादी तुड़वाने की कोशिश करने के मामले गिरफ्तार किया गया था. इतना ही नहीं उसे वीडियो और फोटो को ज्योति की शादी तय हो जाने के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों को भेज दिया था. जिसे उसकी शादी टूट गई थी. जिसके लिए युवक चंदन चौहान जो पीड़िता को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था.
पुलिस से की थी शिकायत
युवती का वीडियो और फोटो बना लिया था. बार-बार उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसकी शादी कहीं और होने से रोकने का प्रयास कर रहा था. परेशान होकर युवती के पिता ने थाना में शिकायत की. जिसमें बिरनो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं सहित आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस मुकदमे के मामले में चंदन चौहान पुत्र राजेश चौहान को जयरामपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है और पुलिस कार्रवाई करने के बाद उसे जेल भेज दिया था.
आरोपी युवक गिरफ्तार
थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने इस मामले में बताया कि आरोपी के खिलाफ युवती के पिता ने बताया कि बेटी को परेशान करने, उसकी वीडियो और फोटो को वायरल करने की लगातार धमकी दी जा रही थी. जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया था और इस मुकदमे पर कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि युवक जयरामपुर चौराहे के पास है, जिसे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायाधीश हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.