पोनीटेल हेयरस्टाइल रखने पर नॉर्थ कोरिया में मिलेगी ये सजा, किम जोंग उन का आया नया…


पोनीटेल रखने पर मिलेगी ये सजा Image Credit source: Social Media
दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां की तानाशाही के किस्से रोंगटे खड़े कर देते हैं. जब कभी तानाशाही के किस्से सामने आते हैं तो जहन में सबसे पहला नाम उत्तर कोरिया के तानाशाह किंम जोंग उन का आता है. इनका नाम सुनते ही जहन में कई अजीबोगरीब चीजें सामने आने लगती है. फिर चाहे वह खाद बनाने के लिए पॉटी इकट्ठी करने का कानून हो या महिलाओं-पुरुषों की हेयरस्टाइल कपड़ों से जुड़ी सख्तियां. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है. जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे.
पोनीटेल हेयरस्टाइल एक ऐसा स्टाइल है जो ऑफिस गोइंग और कॉलेज गोइंग लड़कियों के ऊपर एकदम सटीक बैठती है क्योंकि इसे बनाना भी आसान है और ये हेयर स्टाइल हमें खूबसूरत लुक भी देता है. वैसे आपको जानकारी हैरानी होगी कि ये हेयर स्टाइल अब उत्तर कोरिया में बैन होने जा रही है. किम जोन उन ने दक्षिण में प्रचलित फैशन के चलन को खत्म करने का संकल्प किया है. यूं तो उत्तर कोरिया में जींस, रंगे बाल, लंबे बाल, प्रेस किए हुए ट्राउजर और शोल्डर बैग के साथ-साथ ड्रेस और ब्लाउज पर अर्ध-पारदर्शी आस्तीन भी पहले से ही बैन है लेकिन अब इसमें ये भी शामिल है.
क्या मिलेगी सजा अगर रखी पोनीटेल?
अगर कोई पोनीटेल रखता हुआ पकड़ा गया तो उसके सिर के बाल मुंडवा दिए जाएंगे और इसके अलावा उसे 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश तानाशाह किम जोंग उन ने तब दिया है, जब उन्होंने अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया के लोगों को इस स्टाइल में बालों को रखते हुए लिया. अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस नए नियम को इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि पारदर्शी आस्तीन और पोनीटेल समाजवादी व्यवस्था की छवि पर एक कलंक की तरह है और इससे देश की छवि धूमिल होती है.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया में इन्हीं अजीबोगरीब कानूनों के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसके अलावा यहां पाबंदियों का सिला ऐसा है कि इस देश की ज्यादातर बातें बाहर नहीं आ पाती हैं. यहां पर गलती करने पर सजा देने के लिए भी बहुत सख्ती बरती जाती है.