Gas Geyser की पायलट लाइट बुझने की ये है वजह, जानें खुद से ठीक करने का तरीका – भारत संपर्क

0
Gas Geyser की पायलट लाइट बुझने की ये है वजह, जानें खुद से ठीक करने का तरीका – भारत संपर्क

अगर आपके गैस गीजर की आग बार-बार बुझ रही है, तो यह कुछ तकनीकी कारणों से हो सकता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए पहले इसका कारण समझना जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ आम कारण और उन्हें ठीक करने के तरीके.

गैस सप्लाई में समस्या

अगर गैस की सप्लाई पर्याप्त नहीं है, तो गीजर की आग बार-बार बुझ सकती है. यह या तो गैस सिलेंडर में गैस की कमी, पाइप में लीकेज या ब्लॉकेज के कारण हो सकता है. गैस सिलेंडर की जांच करें कि उसमें पर्याप्त गैस हो. गैस पाइपलाइन को किसी प्रोफेशनल से चेक करवाएं और लीकेज या ब्लॉकेज होने पर ठीक करवाएं. सुनिश्चित करें कि गैस रेगुलेटर सही से काम कर रहा है.

पायलट लाइट में समस्या

गैस गीजर की पायलट लाइट (जो गीजर की मुख्य फ्लेम को जलाती है) अगर सही से काम नहीं कर रही हो या कमजोर हो, तो गीजर की आग बुझ सकती है. पायलट लाइट को साफ करें, क्योंकि उस पर धूल या कार्बन जमा हो सकता है. अगर पायलट लाइट कमजोर हो रही है, तो उसे बढ़ाने के लिए गैस वॉल्व को एडजस्ट करें. अगर समस्या बनी रहती है, तो पायलट लाइट को प्रोफेशनल द्वारा चेक करवाएं.

ये भी पढ़ें

थर्मोकपल खराब होना

थर्मोकपल वह सेफ्टी डिवाइस है, जो पायलट लाइट की गर्मी को महसूस करता है और गैस फ्लो को नियंत्रित करता है. अगर थर्मोकपल खराब हो जाता है, तो यह सही से काम नहीं करेगा और गैस सप्लाई बंद कर देगा, जिससे आग बुझ सकती है. थर्मोकपल को चेक करें और अगर यह खराब हो गया है, तो इसे बदलवाएं. इसके लिए आपको टेक्निकल एक्सपर्ट से सहायता लेनी चाहिए.

गंदगी या अवरोध (ब्लॉकेज)

अगर गैस बर्नर, पायलट लाइट, या वेंट में गंदगी जमा हो गई है, तो यह गैस फ्लो को अवरुद्ध कर सकती है, जिससे आग बुझ सकती है. गैस बर्नर, पायलट लाइट और गीजर के वेंट को अच्छी तरह से साफ करें. यह काम किसी प्रोफेशनल से करवाना बेहतर होगा ताकि कोई आंतरिक नुकसान न हो.

प्रेशर में समस्या

गैस गीजर में प्रेशर रेगुलेटर अगर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो यह गैस के फ्लो को अस्थिर कर सकता है, जिससे आग बुझने लगती है. प्रेशर रेगुलेटर को चेक करें. अगर यह सही से काम नहीं कर रहा है, तो इसे बदलने की जरूरत होगी. प्रेशर की जांच प्रोफेशनल से करवाई जानी चाहिए ताकि इसे सही से एडजस्ट किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: मिनी स्टेडियम में कल दिखेगा पति-पत्नी के सफल 50 बरसों के अटूट प्रेम संबंध – भारत संपर्क न्यूज़ …| Gas Geyser की पायलट लाइट बुझने की ये है वजह, जानें खुद से ठीक करने का तरीका – भारत संपर्क| MP: पत्नी की दोस्त को मिलने बुलाया और बना लिया हवस का शिकार, पटवारी पर मामल… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा, साय की…- भारत संपर्क