हद है! रात 11 बजे टॉयलेट क्या गया छात्र, स्कूल ने दे दी अजीबोगरीब सजा

0
हद है! रात 11 बजे टॉयलेट क्या गया छात्र, स्कूल ने दे दी अजीबोगरीब सजा
हद है! रात 11 बजे टॉयलेट क्या गया छात्र, स्कूल ने दे दी अजीबोगरीब सजा

बोर्डिंग स्कूल ने टॉयलेट जाने पर छात्र को दी सजा (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Tatsiana Volkava/Moment/Getty Images

चीन से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक बोर्डिंग स्कूल में एक छात्र को सिर्फ इसलिए सजा सुनाई गई, क्योंकि उसने रात के समय टॉयलेट इस्तेमाल किया था. इस घटना के बाद स्कूल के स्टाफ की खूब आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि रात 11 बजे टॉयलेट जाने वाले छात्र को सख्त नियमों के उल्लंघन के कारण सजा मिली और उसे माफीनामा लिखने के साथ उसकी 1,000 प्रतियां अपने साथियों में बांटने का भी फरमान सुनाया गया. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे ‘जेल’ जैसा माहौल बता रहे हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नाम न छापने की शर्त पर एक टीचर ने बताया कि रात 10.45 बजे के बाद छात्र हॉस्टल में घूम नहीं सकते. इसके अलावा टॉयलेट के इस्तेमाल पर भी मनाही है. कथित तौर पर छात्रों को कर्फ्यू के बाद टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए वार्डन की अनुमति लेनी पड़ती है.

कर्फ्यू के दौरान टॉयलेट जाने वाले छात्र को ‘गहन आत्म चिंतन’ पर लेटर लिखने को कहा गया था. इसके अलावा छात्र की मंथली डिसिप्लीन स्कोर से कुछ अंक भी काट लिए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र ने अपने माफीनामे में लिखा कि उसने स्कूल के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया, जिसकी वजह से अन्य छात्रों की नींद में खलल पड़ी. उसके लिए वह काफी शर्मिंदा है.

यह भी कहा जा रहा है कि माफीनामा लिखवाकर हजार छात्रों में उसे बंटवाने के बाद कथित तौर पर छात्र को अपने शिक्षकों और साथी छात्रों से भी माफी मांगने और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने के लिए बाध्य किया गया. इस घटना के बाद चीनी सोशल साइट डोयिन पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 11 बजे के बाद टॉयलेट न जाना कैसे किसी स्कूल का नियम हो सकता है. ये तो नेचर कॉल है. इस पर किसी का जोर नहीं चलता. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, जिस तरह से बोर्डिंग स्कूल में अनुशासन के नाम पर सख्ती बरती जा रही है, उससे तो यह माहौल किसी जेल से कम नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क