ये शख्स कुदरत को चुनौती देकर बदल रहा है खुद का DNA, अमर होने की चाहत में कर रहा है…

0
ये शख्स कुदरत को चुनौती देकर बदल रहा है खुद का DNA, अमर होने की चाहत में कर रहा है…
ये शख्स कुदरत को चुनौती देकर बदल रहा है खुद का DNA, अमर होने की चाहत में कर रहा है एक्सपेरिमेंट

DNA चेंज कर रहा है ये शख्स Image Credit source: Social Media

कुदरत की बनाई इस दुनिया के इस कुछ नियम हैं, जो यहां रहने वाले हर जीव के ऊपर लागू होते हैं. लेकिन इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस नियम को तोड़कर अपनी मनमानी करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों की कहानी जब सामने आती है तो लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स का किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जो अपने DNA को बदलकर अमर होना चाह रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के एक बिजनेस टायकून की जो इस समय सीक्रेच आइलैंड पर कुदरत को चुनौती दे रहे हैं.

यहां बात कर्नेल कंपनी के सीईओ ब्रायन जॉन्सन के बारे में, जो इससे पहले अपनी उम्र कम करने को लेकर चर्चा में आए थे. अपनी छोटी उम्र के लिए उन्होंने कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए है. खुद जवान दिखने के लिए उन्होंने अपने बेटे के प्लाजमा को अपने शरीर में डाला है. इतना ही नहीं आज के समय में वो भले ही अपनी उम्र से छोटे दिखते हो लेकिन इसके लिए वो खाने से ज्यादा दवाई खाते हैं. हालांकि अब उन्होंने अपनी सनक को पूरा करने के लिए DNA के साथ खेल शुरू कर दिया है.

एक्सपेरिमेंट पर हो रहा इतना खर्चा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्होंने दावा किया है कि वो अपनी उम्र को पीछे कर खुद को अमर करने का प्रयास कर रहे हैं. वो सितंबर 2023 होंडुरास के एक आइलैंड रोआटन पर सीक्रेट एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. जिसके तहत वो अपने DNA को पूरी तरीके से बदल रहे हैं. जिससे उनके बूढ़े होने की प्रकिया धीमी हो जाए. अपने इस एक्सपेरिमेंट के लिए वो 20 हजार डॉलर (16 लाख रुपये) खर्च कर रहा है.

इस बात की जानकारी उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करके दी. अपने इस वीडियो में कहा कि वो एक रिमोट आइलैंड पर बेहद दुर्लभ मेडिकल प्रोसीजर (जीन थेरेपी) के लिए जा रहे हैं, जो अगर कामयाब हो गया तो इंसान का भविष्य पूरी तरीके से बदल जाएगा. इसके अलावा उन्होंने वीडियो में कहा कि इंसान आराम से 120 साल तक जी सकता है. इस थेरेपी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने इसे 71 साल की उम्र में करवाया था. जिससे उनकी उम्र बढ़ने की स्पीड 0.64 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क| उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच| *एक बार फिर आत्मानंद स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट,दोनों पक्षों ने की…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड के साथ ये क्या हुआ, श्रीलंका ने की बुरी हालत, सिर्फ इतने रन पर ढ… – भारत संपर्क| सीबीएसई के पूर्वी क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट में ओपीजेएस बना चैम्पियन बालक एवं बालिका… – भारत संपर्क न्यूज़ …