सरकार का ये तरीका बचाएगा आपका पैसा, AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल – भारत संपर्क

0
सरकार का ये तरीका बचाएगा आपका पैसा, AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल – भारत संपर्क
सरकार का ये तरीका बचाएगा आपका पैसा, AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल

Ac Temperature In Summers: सही टेंपरेचर है जरूरीImage Credit source: अमेजन/फाइल फोटो

गर्मी से बचने के लिए AC चलाओ तो टेंशन होने लगती है कि बिजली का मीटर भाग रहा है… मीटर भागेगा तो हर महीने बिजली बिल भी ज्यादा आएगा. आप लोगों की इसी टेंशन को कम करने के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी और केंद्र सरकार ने गर्मियां आने से पहले एक ऐसा ‘सुपरहिट’ तरीका बताया है जिससे एसी चलाने के बाद भी आपका बिजली बिल कम हो सकता है.

सही टेंपरेचर से बचेगा पैसा

BEE ने इस बात की जानकारी दी है कि एसी टेंपरेचर का सही चुनाव बिजली बचाने, बिजली बिल को कम करने और कॉर्बन एमिशन को कम करने में मदद कर सकता है. यही नहीं, एसी में हर एक डिग्री को बढ़ाने पर 6 फीसदी तक की बिजली बचती है, बिजली बचना यानी बिल कम आना. अगर बिल कम होगा तो पैसों की बचत होगी. BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

सरकार चला रही है सर्वे

सरकार ‘शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एनर्जी एफिशिएंट‘ नाम से एक सर्वे चला रही है और इस सर्वे में 25 मार्च 2025 तक भाग लिया जा सकता है. सर्वे में भाग लेने के लिए आपको पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें

सर्वे में पार्टिसिपेट करने का तरीका

जैसे ही आपके सामने साइट ओपन होगी, आपको ‘लॉग-इन टू पार्टिसिपेट‘ ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अगले स्टेप पर आपको MyGov अकाउंट में लॉग-इन करना होगा, आप दो तरीकों से लॉग-इन कर सकते हैं.

Ac Energy Saving Cooling Survey

(फोटो क्रेडिट- mygov.in)

पहला तरीका तो यह है कि आप अपना मोबाइल नंबर डालकर, लॉग-इन विद ओटीपी ऑप्शन चुन सकते हैं. या फिर दूसरा तरीका यह है कि ईमेल/मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड डालकर भी लॉग-इन कर सकते हैं. अगर आपका पहले से MyGov अकाउंट नहीं है तो आपको पहले रिजस्टर करना होगा.

अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि. मांगी गई जरूरी जानकारी को भरने के बाद क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें. आप अकाउंट लॉग-इन के लिए फेसबुक, गूगल, लिंक्ड-इन, ट्विटर आईडी के जरिए भी अकाउंट साइन-इन कर सकते हैं.

My Gov Account Log In

(फोटो क्रेडिट- mygov.in)

उदाहरण:मान लीजिए कि आप गूगल आईडी के जरिए अकाउंट लॉग-इन करते हैं तो आपको अलग से अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं है. गूगल आईडी के जरिए जैसे ही आप लॉग-इन करेंगे आपसे बस मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. आप चाहें तो इस स्टेप को स्किप करने के लिए लेटर ऑप्शन भी चुन सकते हैं. लेटर पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट लॉग-इन हो जाएगा और आपको सर्वे दिखने लगेगा जिसे आप भरकर सबमिट कर सकते हैं.

My Gov Account Mobile Number

(फोटो क्रेडिट- mygov.in)

सर्वे में पूछे गए हैं ये सवाल

  • पहला सवाल: आपका नाम
  • दूसरा सवाल: मोबाइल नंबर
  • तीसरा सवाल: ईमेल आईडी
  • चौथा सवाल: आपका राज्य
  • पांचवा सवाल: आपका जिला
Ac Energy Saving Survey Questions

(फोटो क्रेडिट- mygov.in)

पर्सनल जानकारी के अलावा पूछे गए ये 3 जरूरी सवाल

  • छठा सवाल: क्या आप अपने एयर कंडीशनर के रिमोट पर डिफॉल्ट न्यूनतम टेंपरेचर सेट करना पसंद करेंगे?
  • सातवां सवाल: क्या आप एनर्जी सेविंग के लिए एसी को 24 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक टेंपरेचर पर उपयोग करने को तैयार हैं?
  • आठवां सवाल: कौन से कारक आपके पसंदीदा एसी तापमान सेटिंग को प्रभावित करते हैं?
Ac Energy Saving Question

(फोटो क्रेडिट- mygov.in)

इन सभी सवालों का जवाब भरने के बाद आपको सबसे आखिरी सवाल के नीचे सबमिट बटन नजर आएगा. सबमिट बटन दबाते ही आपके जवाब दर्ज हो जाएंगे जिन्हें आप बाद में बदल नहीं सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP में 7 IPS का ट्रांसफर, कानपुर-लखनऊ में बड़ा फेरबदल, किसे मिली कहां की कम… – भारत संपर्क| पति की कही बात दिल पर ऐसी चुभी… कमरे में गई, फिर फंदे से झूल गई नई नवेली…| युजवेंद्र चहल तलाक के लिए जितने पैसे धनश्री को देंगे, IPL से सिर्फ इतने घंट… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कलिंदर को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल, मिला…- भारत संपर्क| सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान केस पर पिता ने की जांच की मांग, कहा… – भारत संपर्क