2 साल में हुआ ये कमाल, अब दिल्ली में हर आदमी कमाता है 4.61…- भारत संपर्क

0
2 साल में हुआ ये कमाल, अब दिल्ली में हर आदमी कमाता है 4.61…- भारत संपर्क
2 साल में हुआ ये कमाल, अब दिल्ली में हर आदमी कमाता है 4.61 लाख रुपए

बढ़ गई है दिल्ली वालों की इनकम Image Credit source: Unsplash

दिल्ली में अब हर आदमी की एवरेज इनकम 4.61 लाख रुपए हो गई है. वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से पहले दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली की राज्य आर्थिक समीक्षा पेश की, तब उन्होंने बताया कि दिल्ली में सालाना प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 4.61 लाख रुपए पर पहुंच गई है. इसमें बीते 2 सालों में तेज सुधार देखने को मिला है.

दिल्ली का बजट 4 मार्च को पेश होना है. उससे पहले राज्य आर्थिक समीक्षा में बताया गया है कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2 साल में 22 प्रतिशत बढ़ी है. वित्त वर्ष 2021-22 में ये औसत 3.76 लाख रुपए थी.

बढ़ गई दिल्ली की स्टेट जीडीपी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 की आर्थिक समीक्षा पेश की. उन्होंने कहा कि कई बाधाओं के बावजूद देश की राजधानी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2023-24 में मौजूदा कीमतों पर दिल्ली की स्टेट जीडीपी (GSDP) 11,07,746 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है. ये 2022-23 की तुलना में 9.17 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 में दिल्ली की जीएसडीपी 10.14 लाख करोड़ रुपए थी.

ये भी पढ़ें

आतिशी ने कहा कि कोविड के बाद के दौर में दिल्ली की वास्तविक जीएसडीपी 2021-22 में 8.76 प्रतिशत और 2022-23 में 7.85 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. ये देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले तेज है.

दिल्ली में रहती है देश की 1.5 प्रतिशत आबादी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में देश की 1.5 प्रतिशत आबादी रहती है. वहीं देश की जीडीपी में राज्य जीडीपी का हिस्सा करीब 3.9 प्रतिशत है. दिल्ली में रिटेल महंगाई दर काफी कम है. जनवरी-दिसंबर 2023 में दिल्ली की महंगाई दर 2.81 प्रतिशत थी जबकि इसी अवधि में देश की महंगाई दर 5.65 प्रतिशत थी.

दिल्ली सरकार यहां के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस टिकट, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा देती है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार का बजट प्रॉफिट में रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क