गुम नहीं होगा ये नेकबैंड, ENC और टर्बोचार्ज्ड जैसे मिलेंगे फीचर्स | Blaupunkt… – भारत संपर्क

0
गुम नहीं होगा ये नेकबैंड, ENC और टर्बोचार्ज्ड जैसे मिलेंगे फीचर्स | Blaupunkt… – भारत संपर्क
गुम नहीं होगा ये नेकबैंड, ENC और टर्बोचार्ज्ड जैसे मिलेंगे फीचर्स

Blaupunkt नेकबैंड BE120

जर्मन टेक कंपनी Blaupunkt ने भारत में हाल ही में AI चिप के साथ आने वाला नेकबैंड बीई120 टच ईएनसी लॉन्च किया है. इस नेकबैंड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कहीं भी गुम नहीं होगा और ना ही आपकी नेक से नीचे गिरेगा. इसके लिए Blaupunkt ने इस नेकबैंड में हाईटेक लॉक फीचर दिया है. अगर आप नेकबैंड के गुम होने से परेशान है तो आपके लिए Blaupunkt का ये नेकबैंड काफी अहम हो सकता है.

Blaupunkt के इस BE120 टच ENC नेकबैंड में साथ में कई दूसरे फीचर्स भी दिए हैं, जिसमें यूजर्स को 40 घंटे का प्लेटाइम, ENC फीचर और स्वाइप वॉल्यूम अप एंड डाउन, वन टच कॉल रिजेक्ट और आनसर कॉल जैसे फीचर्स मिलेंगे. अगर आप भी Blaupunkt का ये स्मार्ट नेकबैंड खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको Blaupunkt के इस BE120 टच ENC नेकबैंड के बारे में सबकुछ बता रहे हैं.

Blaupunkt नेकबैंड के फीचर्स

ये भी पढ़ें

Blaupunkt के BE120 टच ENC नेकबैंड में टच सेंसर दिए गए है जो आपको टैप या स्वाइप के जरिए वॉल्यूम अप एंड डाउन करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही इस नेकबैंड में एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलता है, जो आपको हवाई जहाज की आवाज में भी क्रिस्टल क्लियर म्यूजिक और बात करने की परमिशन देता है. साथ ही इस नेकबैंड को गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को गेम खेलने के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है.

AI चिप बनाएगी नेकबैंड को खास

Blaupunkt ने इस नेकबैंड में AI चिप दिया है जो इस नेकबैंड को काफी खास बनाता है. इसी चिप की बदौलत ये नेकबैंड कम बैटरी लाइफ में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. साथ ही यूजर्स को शोर-शराबे में बेहतरीन क्रिस्टल क्लियर आवाज सुनने के लिए देता है. वहीं इस नेकबैंड को डिवाइस के साथ कनेक्ट करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है.

Blaupunkt नेकबैंड का प्ले टाइम

Blaupunkt के इस नेकबैंड में 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. साथ ही इस नेकबैंड में टर्बोवोल्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. जो आपको 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे यूज किया जा सकता है. इसके साथ ही इस नेकबैंड में मेगनेट लॉक दिया गया है जो नेकबैंड को यूज न करने पर इसे लॉक कर देता है. जिससे ये नेकबैंड न तो नीचे गिरता है और न ही गुम होता है.

Blaupunkt नेकबैंड के हाईटेक फीचर्स

Blaupunkt नेकबैंड BE120 में ऑटो मैगा लॉक सिस्टम दिया गया है, जो यूज न होने पर इस नेकबैंड को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है, जिससे इस नेकबैंड की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है. वहीं Blaupunkt नेकबैंड BE120 दो कलर ऑप्शन ऑल ब्लैक और ब्लू ब्लैक कलर में आता है. आप अपनी पसंद के दोनों में से किसी भी कलर के नेकबैंड को खरीद सकते हैं

Blaupunkt नेकबैंड BE120 की प्राइस

Blaupunkt नेकबैंड BE120 को वैसे तो 5,999 रुपए के प्राइस पर लॉन्च किया गया है, लेकिन फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर 77 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इस नेकबैंड को आप केवल 1,399 रुपए में खरीद सकते हैं. Blaupunkt BE120 नेकबैंड को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क| तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| प्रदेश में खेती-किसानी का कार्य तेजी के साथ जारी, राज्य में…- भारत संपर्क