मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने भी मचाया धमाल, प्रॉफिट कमाया…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने भी मचाया धमाल, प्रॉफिट कमाया…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने भी मचाया धमाल, प्रॉफिट कमाया 310 करोड़

उद्योगपति मुकेश अंबानी Image Credit source: File Photo : PTI

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी को उनके जन्मदिन के दिन उनकी नई नवेली कंपनी ने 310 करोड़ रुपए की कमाई का तोहफा दिया है. रिलायंस ग्रुप की ये नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस है, जिसे शेयर मार्केट में लिस्ट हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है.

शुक्रवार को कंपनी ने अपना जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही) का रिजल्ट जारी किया. इसके हिसाब से कंपनी को इस 90 दिन की अवधि में कुल 310 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है.

सिर्फ ब्याज से कमाए 280 करोड़

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (JFS) की इन तीन महीनों में सिर्फ ब्याज से नेट इनकम 280 करोड़ रुपए रही है. जबकि कंपनी की टोटल ऑपरेशनल इनकम 418 करोड़ रुपए रही है. हालांकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 370 रुपये पर बंद हुए.

ये भी पढ़ें

अगर कंपनी के इससे पिछली तिमाही के परिणामों को देखें जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 में भी उसने जबरदस्त प्रॉफिट दर्ज किया था. तब कंपनी का नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए था. जबकि कंपनी की ब्याज से नेट इनकम 269 करोड़ रुपए थी. तब कंपनी का टोटल रिवेन्यू 413 करोड़ रुपए था.

अगस्त में लिस्ट हुई थी कंपनी

रिलायंस ग्रुप ने अगस्त 2023 में ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को अलग से लिस्ट कराया था. इसी कंपनी के माध्यम से रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सेक्टर में एंट्री करने की योजना है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस पहले इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करने जा रही है. हालांकि अभी इसकी कोई डेडलाइन तय नहीं की गई है. मुकेश अंबानी ने फाइनेंस सेक्टर में बड़ा दांव खेलने का प्लान बनाया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सुप्रीमो मुकेश अंबानी का शुक्रवार को जन्मदिन है. वह 66 साल की आयु पूरी कर चुके हैं और रिलायंस ग्रुप को लीड करते हुए उन्हें 20 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क