गूगल का ये नया फीचर बचाएगा हैकिंग से, ऐसे करें ऑन – भारत संपर्क

0
गूगल का ये नया फीचर बचाएगा हैकिंग से, ऐसे करें ऑन – भारत संपर्क
गूगल का ये नया फीचर बचाएगा हैकिंग से, ऐसे करें ऑन

Google Advance Protection Program

आजकल ऑनलाइन अकाउंट्स पर हैकिंग और साइबर अटैक का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में Google ने अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक खास फीचर शुरू किया है. जिसे Google Advanced Protection Program कहा जाता है. ये प्रोग्राम खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो हाई रिस्क पर रहते हैं — जैसे पत्रकार, नेता, सेलिब्रिटी, सरकारी अधिकारी या वे लोग जिनका डेटा बहुत जरूरी होता है. यहां जानें कि आखिर गूगल का ये प्रोग्राम क्या है और कैसे काम करता है.

Google Advanced Protection क्या है?

Google Advanced Protection एक प्रोटेक्शन प्रोग्राम है जो आपके Gmail, Google Drive, Photos और बाकी Google अकाउंट्स को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है. इसमें मजबूत सिक्योरिटी लेयर होती है जो नॉर्मल लॉगिन से कहीं ज्यादा सेफ और बेहतर होती है.

इसके फायदे क्या हैं?

  • स्ट्रॉन्ग लॉगिन सिक्योरिटी: इसमें लॉगिन करने के लिए (Security Key) की जरूरत होती है.
  • फिशिंग से सेफ्टी: फेक वेबसाइट्स या ईमेल से आने वाले फिशिंग अटैक से बचाव करता है.
  • अनजान ऐप्स की ब्लॉकिंग: ये थर्ड-पार्टी ऐप्स को ब्लॉक कर देता है जो आपके डेटा तक एक्सेस चाहते हैं लेकिन सेफ नहीं होते हैं.
  • रिकवरी प्रोसेस सख्त होता है: अगर आप पासवर्ड भूल भी जाएं, तो रिकवरी प्रोसेस आम अकाउंट्स से ज्यादा सेफ होता है.

गूगल का एडवांस प्रोटेक्शन फीचर कैसे ऑन करें?

इसके लिए सबसे पहले पर जाएं. इसके बाद अपने Google अकाउंट से साइन इन करें. यहां दिए गए इंस्ट्रक्शन के मुताबिक, Security Key खरीदें और सेटअप करें. एक बार सेटअप पूरा होने के बाद आपका अकाउंट एडवांस प्रोटेक्शन मोड में आ जाएगा.

अगर आप चाहते हैं कि आपका Google अकाउंट सेफ रहे, तो Google Advanced Protection एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये थोड़ी सी मेहनत जरूर मांगता है, लेकिन आपके डेटा की सेफ्टी रखता है और हैकिंग से बचा लेता है. आप ऊपर बताए गए तरीके से इस फीचर को ऑन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMF में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे परमेश्वरन अय्यर, जानें उनके बारे में सबकुछ| स्किन और ब्रेन के लिए जरूरी है ओमेगा-3 फैटी एसिड, एक्सपर्ट की बताई ये चीजें खाएं| *फिर विधायक गोमती साय ने निभाई संवेदनशीलता, मुंबई में मृत युवक पवन तिर्की…- भारत संपर्क| News9 Corporate Badminton Championship 2025: 9 मई से कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैं… – भारत संपर्क| एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — भारत संपर्क