Google Gemini 2.0 को टक्कर देता है OpenAI का ये नया फीचर, ChatGPT से भी लाजवाब – भारत संपर्क
OpenAI Sora AI वीडियो टूल.Image Credit source: OpenAI
OpenAI Sora Text-to-Video AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में ओपनएआई का खास रुतबा है. इस अमेरिकी टेक कंपनी ने ही दुनिया को ChatGPT जैसा फेमस एआई चैटबॉट दिया है. हाल ही में ओपनएआई ने एक नया एआई टूल जारी किया है, जो एआई से वीडियो बना सकता है. इस एआई वीडियो जेनरेशन मॉडल का नाम Sora है, जो ओपनएआई के इमेज जेनरेशन टूल DALL-E के जैसा ही काम करता है. ये नया एआई मॉडल Google Gemini 2.0 को तगड़ा कंपटीशन देगा.
सोरा पर आपको किसी सीन के बारे में बताना होगा और ये फोटो की मदद से आपके लिए एक वीडियो तैयार कर देगा. माइक्रोसॉफ्ट ने भी ओपनएआई में मोटा पैसा लगाया है, और सोरा के जरिए कंपनी एआई सेक्टर में बढ़त बनाना चाहती है. चैटजीपीटी की वजह से कंपनी को काफी लोकप्रियता मिली है.
AI से बनेगा वीडियो
सोरा को इस साल फरवरी में पेश किया गया था. इस एआई मॉडल पर सीन लिखकर आप बिलकुल असली दिखने वाला वीडियो तैयार कर सकते हैं. कंपनी ने सोरा का नया वर्जन सोरा टर्बो बनाया है, जो एक फास्ट एआई वीडियो मेकिंग टूल है. ओपनएआई ने इसे सोरा डॉट कॉम के अलावा चैटजीपीटी प्लस और प्रो यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें
ऐसी रहेगी वीडियो की क्वालिटी
कंपनी ने सोरा को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है. सोरा से आप 1080 पिक्सल तक का 20 सेकेंड तक का वीडियो तैयार कर सकते हैं. यह चौड़ी स्क्रीन, वर्टिकल और स्क्वायर फॉर्मेट में वीडियो बनाने की सुविधा देता है. आप चाहें तो वीडियो में खुद के रिमिक्स, ब्लेंड वगैरह भी शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा बिलकुल नए कंटेंट का वीडियो भी बनाया जा सकता है.
सोरा के नए इंटरफेस पर टेक्स्ट, इमेज और वीडियो से प्रॉम्प्ट देना आसान होगा. इसका स्टोरीबोर्ड टूल हरेक फ्रेम में खास इनपुट डालने की सुविधा देता है. सोरा का इस्तेमाल चैटजीपीटी प्लस (लगभग 1700 रुपये/महीना) अकाउंट पर बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए किया जा सकता है. यहां आप हर महीने 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर 50 वीडियो या 720 पिक्सल पर कम वीडियो बना सकते हैं.
खर्च करना होगा पैसा
जो लोग सोरा का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए चैटजीपीटी प्रो प्लान (लगभग 17000 रुपये/महीना) में 10 गुना ज्यादा, ज्यादा रिजॉल्यूशन और ज्यादा टाइमलाइन का वीडियो बनाना शामिल है. कंपनी अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए अलग-अलग कीमत तय करने पर काम कर रही है. इस तरह सोरा को अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध कराने की प्लानिंग बन रही है.