श्रेयस अय्यर पर इस पाकिस्तानी ने लगाया बड़ा आरोप, ऐसा करने के लिए भारतीय फै… – भारत संपर्क

0
श्रेयस अय्यर पर इस पाकिस्तानी ने लगाया बड़ा आरोप, ऐसा करने के लिए भारतीय फै… – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर का दलीप ट्रॉफी में फीका प्रदर्शन (Photo: Stu Forster/Getty Images)
कहते हैं वक्त बहुत बलवान होता है. और, जब ये किसी का बुरा चलता है तो फिर हर कोई उस पर उंगलियां उठाना शुरू कर देता है. ठीक वैसे ही जैसे कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर आरोप लगाया है. बासित अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए श्रेयस अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा है कि अय्यर में टेस्ट क्रिकेट की अब भूख नहीं है. उनके मन में अब रेड बॉल क्रिकेट को लेकर चाह नहीं रही. बासित अली के सीधे-सीधे आरोप लगाने वाले इस बड़े बयान के पीछे की वजह दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन है.
दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का फीका प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर इंडिया D के कप्तान हैं. लेकिन, बल्ले से उनका प्रदर्शन कप्तानी वाला नहीं रहा है. अब तक खेली 3 पारियों में उन्होंने सिर्फ 9, 54 और 0 का स्कोर किया है. यानी 3 पारियों में उनके सिर्फ 63 रन है. बासित अली ने इसी को लेकर श्रेयस अय्यर पर बड़ा हमला बोला है.
अय्यर में टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं- बासित अली का आरोप
पाकिस्तान के लिए खुद सिर्फ 19 टेस्ट खेलने वाले बासित अली ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अय्यर में अब लंबे फॉर्मेट खेलने की चाह नहीं रही. उनमें रेड बॉल क्रिकेट को लेकर अब भूख नहीं दिखती है. वो अब सिर्फ बाउंड्रीज के भूखे नजर आते हैं. बासित अली ने भारतीय क्रिकेट फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अगर वो भारत के सेलेक्टर होते तो अय्यर को दलीप ट्रॉफी के लिए कभी नहीं चुनते. ऐसा इसलिए क्योंकि वो खेल की इज्जत नहीं कर रहे.
ये भी पढ़ें

‘खुद को विराट कोहली ना समझें अय्यर’
बासित अली ने आगे कहा कि अगर वर्ल्ड कप में 2 शतक ठोककर श्रेयस अय्यर खुद को ये समझते हैं कि वो विराट कोहली हो गए हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. श्रेयस अय्यर को पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. और, अब दलीप ट्रॉफी में जैसा बल्ले से उनका परफॉर्मेन्स देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि आगे आने वाली न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उनका चयन मुश्किल ही रहेगा. अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में खेला था.
श्रेयस अय्यर के पास मौका है, क्या देंगे करारा जवाब?
हालांकि, श्रेयस अय्यर के पास टीम इंडिया में वापसी करने और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली के लगाए आरोपों का जवाब देने के लिए मौका है. दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में इंडिया A ने इंडिया D के सामने जीत के लिअ 488 रन का लक्ष्य रखा है. अय्यर अगर कप्तानी और बड़ी पारी खेलकर इस मुकाबले में अपनी टीम को जिताते हैं तो फिर चित भी उनकी और पट भी उनकी हो सकती है. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में इसके बाद एक मुकाबला और होगा, जिसमें अय्यर बेहतर प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं और बासित अली की बोलती बंद कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mohnish Bahl Birthday: अब कहां हैं 90s के खतरनाक विलेन मोहनिश बहल? 6 साल से नहीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 14 अगस्त को धरमजयगढ़ में संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों… – भारत संपर्क| Apple Security Bounty Program: एपल का धांसू ऑफर, iPhone हैक कर बन सकते हैं… – भारत संपर्क| NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट…