Poco M7 Pro 5G को पटखनी देने आया Vivo का ये फोन, सेना के जवान की तरह है मजूबती – भारत संपर्क

0
Poco M7 Pro 5G को पटखनी देने आया Vivo का ये फोन, सेना के जवान की तरह है मजूबती – भारत संपर्क
Poco M7 Pro 5G को पटखनी देने आया Vivo का ये फोन, सेना के जवान की तरह है मजूबती

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन.Image Credit source: Vivo

Vivo Y29 5G Price in India: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में एक नए फोन की एंट्री हो गई है. वीवो ने Y सीरीज के तहत Vivo Y29 5G लॉन्च किया है, जो IP64 रेटिंग के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से भी कम है. इससे पहले POCO M7 Pro 5G लॉन्च हुआ था, जिससे वीवो के नए फोन का मुकाबला है. वीवो का दावा है कि Vivo Y29 5G ‘मिलिट्री ग्रेड’ ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है. आइए इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

वीवो वाई29 5जी फोन में धूल और पानी से बचने के लिए IP64 रेटिंग है. मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जो इतना टिकाऊ है. इसका शानदार डिजाइन और यूनीक गोल डायनामिक लाइट इसे और स्टाइलिश बनाते हैं. आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर गौर करते हैं.

ये भी पढ़ें

Vivo Y29 5G: स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: वीवो ने इस फोन को 6.68 इंच के LCD डिस्प्ले और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च किया है.

चिपसेट: इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी, जो 6nm आर्किटेक्चर पर बना हुआ है.

स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में AI के साथ 50MP+0.08MP रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा है.

बैटरी: पावर बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे आप 44W फ्लैशचार्ज से चार्ज कर सकते हैं.

Vivo Y29 5G: कीमत

Vivo Y29 5G (4GB+128GB) की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, POCO M7 Pro 5G की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 6GB+128 वेरिएंट का दाम है.

Vivo Y29 5G की प्राइस लिस्ट

  • 4 GB + 128 GB: 13,999 रुपये
  • 6 GB + 128 GB: 15,499 रुपये
  • 8 GB + 128 GB: 16,999 रुपये
  • 8 GB + 256 GB: 18,999 रुपये

‘मिलिट्री ग्रेड’ ड्यूरेबिलिटी

वीवो ने दावा किया है कि Vivo Y29 5G स्मार्टफोन ‘मिलिट्री ग्रेड’ ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है. Y29 5G ने कंट्रोलर एनवायरेनमेंट के तहत ब्रांड की लैबोरेटरी में मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस टेस्ट (MIL- STD- 810H) पास कर लिया है. बैटरी 4 साल तक 80 फीसदी हेल्थ बनाए रख सकती है, जिससे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और भरोसा मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट| ‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क| साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क| Baby John: सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो, ‘बेबी जॉन’ के 2 घंटे 40 मिनट पर पड़… – भारत संपर्क| *जशपुर से चरईडांड अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन जप्त, जशपुर कलेक्टर के…- भारत संपर्क