Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिल… – भारत संपर्क

0
Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिल… – भारत संपर्क
Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा

Samsung Galaxy S25 Ultra Features: जानिए स्पेसिफिकेशनImage Credit source: सैमसंग

अगर आपको कहा जाए कि 256 जीबी की कीमत में आपको 512 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिलेगा तो शायद आपको भी यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बात सोलह आने सच है. दरअसल, जनवरी में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 Series की प्री-बुकिंग चल रही है और इस सीरीज में एक ऐसा मॉडल भी है जिसे अभी प्री बुक करने पर ग्राहकों को 256 जीबी के रेट में कंपनी 512 जीबी वाला मॉडल ऑफर कर रही है.

ध्यान दें कि ये मौका आपके बस बस दो दिनों तक ही रहेगा, क्योंकि जल्द इस सीरीज की सेल शुरू होने वाली है. सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर भी इस ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है, आइए जानते हैं कि आखिर किस फोन के साथ आपको ये ऑफर मिलेगा?

Samsung Offer Details

कंपनी की आधिकारिक साइट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के साथ ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा दिया जा रहा है. कंपनी ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस फोन को प्री बुक करता है उन्हें 21 हजार रुपए का बेनिफिट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

ग्राहक 12 जीबी/256 जीबी की कीमत में 12 जीबी/512 जीबी वाले वेरिएंट का फायदा उठा सकते हैं. फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 9 हजार रुपए का अपग्रेड बोनस और ईएमआई की सुविधा के साथ 7 हजार रुपए और फुल पेमेंट पर 8 हजार रुपए का कैशबैक बेनिफिट भी मिलेगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra Offer

(फोटो क्रेडिट- सैमसंग डॉट कॉम)

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपए और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपए है. ध्यान दें कि ये ऑफर 1 टीबी वाले वेरिएंट के साथ नहीं मिलेगा.

Samsung Galaxy S25 Series Offer

(फोटो क्रेडिट- सैमसंग डॉट कॉम)

Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications

  • डिस्प्ले: 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ इस फोन में 6.9 इंच डायनामिक एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आरमर 2 का इस्तेमाल हुआ है.
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर दिया गया है.
  • कैमरा सेटअप: इस फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • बैटरी: 45 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, ये फोन वायरलेस पावरशेयर और 15 वॉट वायरलेस चार्ज 2.0 सपोर्ट करता है. ध्यान दें कि इस सैमसंग फोन के साथ आप लोगों को 45 वॉट का मोबाइल चार्जर अलग से खरीदना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RUVNL Recruitment 2025: राजस्थान बिजली विभाग में निकली वैकेंसी, सैलरी 33800 रुपए…| U19 Womens T20 WC final: टीम इंडिया की ये खिलाड़ी फाइनल में बनाएगी महारिकॉर… – भारत संपर्क| युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्ता पूर्ण भोजन, शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिल… – भारत संपर्क| कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए… – भारत संपर्क