WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क
WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया!

Whatsapp Scam कैसे बना रहा शिकार?Image Credit source: Microsoft Designer/File Photo

आजकल WhatsApp पर एक नया इमेज स्कैम चल रहा है. ये दिखने में तो सिर्फ एक फनी फोटो या मीम लगता है. लेकिन असल में ये आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट के लिए खतरनाक वायरस ला सकता है. इस स्कैम से बचने के लिए आपको कई बातों को ध्यान में रखना होगा. इसके अलावा किसी भी फोटो, वीडियो या लिंक पर क्लिक करने से पहले देस बार सोचना पड़ेगा.

क्या है WhatsApp इमेज स्कैम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी अनजान नंबर से आपके WhatsApp पर एक फोटो या मीम आता है. ये फोटो मजेदार लग सकता है जैसे Win 5000 रुपये या कोई जोक वाला मीम भी हो सकता है. लेकिन इस फोटो में वायरस या स्पायवेयर छुपा होता है. ये आपके फोन में घुस जाता है.

ये कैसे काम करता है?

जैसे ही आप फोटो डाउनलोड करते हैं, वायरस फोन में एक्टिव हो जाता है. आपके एक क्लिक से पूरे डेटा का एक्सेस स्कैमर के पास चला जाता है. आपकी फोटो, मैसेज, कॉन्टैक्ट, बैंकिंग ऐप्स सब कुछ हैक हो सकता है. आप जो भी टाइप करते हैं, हैकर देख सकता है. ये वायरस आपके फोन की वर्चुअल कीबोर्ड पर टाइप किए गए पासवर्ड, PIN, सोशल मीडिया लॉगिन तक रीड कर सकता है. इसके अलावाकई बार इस इमेज में एक QR कोड छुपा होता है, जो क्लिक करते ही आपको किसी नकली वेबसाइट पर ले जाता है.

कैसे फैलता है ये स्कैम?

आपने यह फोटो एक दोस्त से मिला और बिना सोचे-समझे उसे फैमिली ग्रुप या अन्य दोस्तों को भेज दिया. वो लोग भी ऐसे ही आगे भेजते रहते हैं. इस तरह ये स्कैम फोटो फैलता चला जाता है. बिना सोचे समझें किसी फोटो को डाउनलोड ना करें ना ही उसे फॉरवर्ड करें.

कैसे बचें इस स्कैम से?

ऐसे स्कैम से बचने के लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर Media auto-download को बंद कर दें. अनजान नंबर से आई फाइल या फोटो को कभी डाउनलोड ना करें. केवल ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट से आए फोटो ही खोलें. अगर कोई संदिग्ध फोटो या मैसेज दिखे तो उसे रिपोर्ट करें और भेजने वाले को ब्लॉक करें. बैंकिंग ऐप्स में ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करें. इससे कीलॉगर आपके टाइप किए गए पासवर्ड को नहीं पकड़ सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| 30 लाख का खिलाड़ी, जिसने 2 गेंदों में लिखी KKR की हार की कहानी, रास्ता भटकन… – भारत संपर्क| खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क