महाकाल का भक्त ये कबूतर! शिव महापुराण का होता रहा पाठ, बैठकर सुनता रहा – Hi… – भारत संपर्क

0
महाकाल का भक्त ये कबूतर! शिव महापुराण का होता रहा पाठ, बैठकर सुनता रहा – Hi… – भारत संपर्क

कबूतर ने सुना शिव महापुराण

मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन दिनों एक सफेद कबूतर की चर्चा खूब हो रही है. शहर के लोग इसे शिव भक्त कबूतर बता रहे हैं. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें शिव महापुराण की कथा के दौरान कबूतर पास में बैठा दिखाई देता है, मानो जैसे वह कथा सुन रहा है. तस्वीरें शहर के अरिहंत परिसर कॉलोनी के एक घर की बताई जा रही हैं.
अरिहंत परिसर कॉलोनीके रहने वाले प्रेमशंकर दुबे ने बताया कि उसकी पत्नी अनुराधा हर दिन शिव महापुराण का पाठ करती है. प्रेमशंकर के मुताबिक, अभी दो दिन पहले जब पत्नी घर पर शिव महापुराण का पाठ कर रही थी, उसी समय अचानक एक सफेद रंग का कबूतर उड़ता हुआ आया और आते ही शिव महापुराण की पुस्तक पर बैठ गया.
हर कोई रह गया दंग
प्रेमशंकर के मुताबिक, उस समय घरवालों को लगा कि शायद कबूतर गलती से घर में घुस गया होगा. लेकिन यह कबूतर पूरे 24 घंटे तक घर में ही रहा. उसने अनुराधा द्वारा कही गई शिव महापुराण की कथा को सुना. इस दौरान उसने चावल खाए. कबूतर का शिव महापुराण सुनने के फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई इसे बाबा महाकाल का चमत्कार बता रहा है तो कोई कबूतर की शिव भक्ति कहकर आस्था से नमन करता दिखाई दे रहा है.
प्रेमशंकर दुबे ने बताया
प्रेमशंकर दुबे ने बताया कि उनके मित्र शारदाकांत वाजपेई ने उन्हें एक वीडियो भेजा था, जिसमें दो सफेद कबूतर बाबा अमरनाथ की गुफा के बाहर बैठे हुए थे. यह वीडियो भेजने के पीछे मित्र शारदा कांत का उद्देश्य था कि उन्हें भी बाबा अमरनाथ के कबूतरों का दर्शन हो जाए. लेकिन यह वीडियो भेजने के कुछ घंटे बाद ही ऐसा चमत्कार हुआ कि सफेद रंग का कबूतर उनके घर पहुंच गया, जिसने अनुराधा दुबे से न सिर्फ शिव महापुराण कथा सुनी, बल्कि वह कई घंटे तक घर में भी रहा.कबूतर की ओर से घर पर आकर शिव महापुराण की कथा सुनने पर अनुराधा दुबे भी अपने आप को धन्य मान रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क| गजब! 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, चुरा ले गई सास का जेवर; पुलिस से बोली… – भारत संपर्क| स्कूल के लिए घर से निकले, नदी में नहाने लगे बच्चे… 2 भाई, 2 बहनें लापता,…| ₹100 से कम कीमत वाले ये 4 शेयर बना रहे हैं निवेशकों को…- भारत संपर्क