BSNL का ये प्लान Jio Airtel Vi से 1400 रुपये सस्ता! 365 नहीं 395 दिनों तक देगा… – भारत संपर्क

0
BSNL का ये प्लान Jio Airtel Vi से 1400 रुपये सस्ता! 365 नहीं 395 दिनों तक देगा… – भारत संपर्क

 

Jio, Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi ने जब से प्लान्स महंगे किए हैं तब से हर तरफ लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है. यही वजह है कि लोगों ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का हाथ थामना शुरू कर दिया है. कीमत और बेनिफिट्स के लिहाज से बीएसएनएल कंपनी के प्लान्स जियो, एयरटेल और वीआई कंपनी की तुलना में काफी शानदार हैं.

आपको भी अगर एनुअल प्लान पसंद आते हैं तो हम आज आप लोगों को BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की तुलना 1400 रुपये तक सस्ता है.

Airtel 3599 Plan Details

3599 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून और फ्री विंक म्यूजिक का बेनिफिट मिलता है.

Jio 3599 Plan Details

3599 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान में हर दिन आपको 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे. इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Vi 3799 Plan Details

3799 रुपये वाले इस प्लान में हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा मिलता है. 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime Mobile Subscription, वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट, डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं.

BSNL 2399 Plan Details

2399 रुपये वाले इस BSNL Plan में कंपनी की तरफ से हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का फायदा और हर दिन 100 एसएमएस का बेनिफिट मिलेगा.

इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान में एयरटेल, जियो और वीआई की तरह 365 नहीं बल्कि 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसी के साथ जिंग म्यूजिक और बीएसएनएल ट्यून समेत कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क| Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पी… – भारत संपर्क| MP Rain: उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रद… – भारत संपर्क