टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क

इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान. (फोटो- Pti)
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले से ही 2-1 से पीछे चल रही भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई 2025 से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से ठीक पहले युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. यह खबर भारतीय खेमे के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि रेड्डी पिछले दोनों मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. हालांकि, इस संकट ने अनुभवी बल्लेबाज के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करने का एक सुनहरा मौका खोल दिया है.
इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान
नीतीश रेड्डी की चोट ने जहां भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ाई हैं, वहीं यह अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के लिए एक बड़ा मौका लेकर आई है. इस सीरीज में करुण नायर का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. पहले तीन टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह खतरे में थी. हालांकि, रेड्डी की गैरमौजूदगी ने भारत के बैटिंग कॉम्बिनेशन को प्रभावित किया है, जिसके चलते करुण नायर का चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

दरअसल, नीतीश रेड्डी को बैटिंग लाइनअप लंबी करने के लिए टीम में शामिल किया गया था और करुण नायर को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिल रहा है. ऐसे में टीम के स्क्वॉड में अब सिर्फ साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन ही बतौर बल्लेबाज बचे हुए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन एक ओपनर हैं. वहीं, साई सुदर्शन टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. ऐसे में करुण नायर के बैटिंग कॉम्बिनेशन में भले ही बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन प्लेइंग 11 से बाहर करना ना के बराबर है. ऐसे में करुण नायर के पास मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका है.
6 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन
करुण नायर को इस सीरीज में अभी तक तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला है. लेकिन उन्होंने इस दौरान 6 पारियों में 21.83 के खराब औसत से सिर्फ 131 रन ही बनाए हैं. जिसमें 40 रन उनका बेस्ट स्कोर है. करुण नायर पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 20 रन बना पाए थे, जिसमें एक पारी में वह बिना खाता खोले भी आउट हुए थे. दूसरे मैच में उन्होंने 31 और 26 रन की पारियां खेली थीं. वहीं, तीसरे मैच में वह 40 रन और 14 रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क| नगरीय प्रशासन मंत्री श्री साव ने अटल परिसर का किया लोकार्पण,…- भारत संपर्क