जिम्बाब्वे टी20 सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, शिवम दुबे को मि… – भारत संपर्क

0
जिम्बाब्वे टी20 सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, शिवम दुबे को मि… – भारत संपर्क
जिम्बाब्वे टी20 सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, शिवम दुबे को मि… – भारत संपर्क

शिवम दुबे जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे (फोटो-पीटीआई)

जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि शिवम दुबे वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे. शिवम दुबे को टीम इंडिया में जगह इसलिए दी गई है क्योंकि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. नीतीश रेड्डी को कहां चोट लगी है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर रखे हुए है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी और इस टीम की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे.
बड़ा मौका चूके नीतीश
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला था. वो बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और उनकी स्पीड भी 140 किमी. प्रति घंटा तक है. जिम्बाब्वे दौरे पर उनका डेब्यू होना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन अब ये खिलाड़ी चोट की वजह से बड़ा मौका चूक गया है.

🚨 NEWS 🚨
Shivam Dube replaces Nitish Reddy in the #TeamIndia squad for the series against Zimbabwe. #ZIMvIND
Details 🔽
— BCCI (@BCCI) June 26, 2024

शिवम दुबे के पास एक और मौका
शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका मिला. उन्हें मिडिल ओवर्स में बड़े शॉट्स लगाने की भूमिका दी गई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुछ अच्छी पारी खेली भी हैं लेकिन कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है. उनके बल्ले से 26.50 की औसत से 106 रन निकले हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट महज 107.07 है. अब उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा जा रहा है, उम्मीद है कि वो वहां बल्ले और गेंद से खुद को साबित करेंगे.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया
जिम्बाब्वे दौरे पर कई युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, तुषार देशपांडे को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद की वापसी हुई है.
टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व मंत्री ननकीराम ने सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग मे कोयला…- भारत संपर्क| Raigarh News: रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम…- भारत संपर्क| IPhone में पानी चला जाए तो घबराएं नहीं, हजारों रुपये बचा लेगा ये फीचर | apple… – भारत संपर्क| खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट, सुरक्षा बलों पर हमले की थी प्लान… – भारत संपर्क| आदिम जाति मंत्री श्री नेताम द्वारा 1 पेड़ मां के नाम के तहत…- भारत संपर्क