3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क

0
3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क

3 साल बाद टेस्ट टीम में लौटा ये खिलाड़ी. (फोटो- Instagram/rashid khan)
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय टेस्ट क्रिकेट का खुमार देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इंग्लैंड भी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इन सब के बीच एक स्टार खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ये खिलाड़ी 3 साल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना जा रहा है. इस खिलाड़ी ने कमर की चोट के कारण चिकित्सकीय सलाह पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह सफेद जर्सी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.
3 साल बाद टेस्ट टीम में लौटा ये खिलाड़ी
दरअसल, अगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज 26 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए स्टार स्पिनर राशिद खान को भी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में राशिद खान अब तीन साल से ज्यादा समय के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. राशिद के पिछला टेस्ट मार्च 2021 में अबू धाबी में खेला था, जो जिम्बाब्वे के ही खिलाफ था.
बता दें, राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए अभी तक सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपना नाम किए हैं. एसीबी के अंतरिम मुख्य सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने राशिद की वापसी पर कहा, ‘राशिद खान टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं, जो हमारे लिए रेड बॉल फॉर्मेट में एक आशाजनक संकेत है. बाकी टीम ने हाल ही में नांगरहार प्रांत में अच्छी तैयारी की, जिसमें 19 खिलाड़ी और सभी सहायक कर्मचारी शामिल थे. इसके बाद टीम का चयन किया गया है.
इन युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका
अगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है. जिसमें ऑलराउंडर इस्मत आलम, बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद अफगान शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार खेल दिखाया है. इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, रियाज हसन और सेदिकुल्लाह अटल भी टीम का हिस्सा हैं, इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अफगानिस्तान के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिवनाथ नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव- भारत संपर्क| गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क