धोनी की दीवानगी देख हैरान हुआ ये खिलाड़ी, चेपॉक में एंट्री देखने के लिए पित… – भारत संपर्क

0
धोनी की दीवानगी देख हैरान हुआ ये खिलाड़ी, चेपॉक में एंट्री देखने के लिए पित… – भारत संपर्क

धोनी के लिए फैंस की दीवानगी देख हैरान हुआ CSK का खिलाड़ी. (Photo: PTI)
महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से वो सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. इसके बावजूद उनके लिए फैंस की दीवानगी कम होने के बजाय और बढ़ गई है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हर मैच में उनके फैंस उन्हें देखने और सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं. खासतौर पर जब चेन्नई सुपर किंग्स अपने होमग्राउंड चेपॉक में खेल रही हो तो एक अलग ही माहौल होता है. धोनी की एंट्री पर पूरे स्टेडियम में फैंस का शोर गूंज उठता है, जिसे देखकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर और इस सीजन में सीएसके के लिए खेल रहे जेमी ओवरटन हैरान रह गए हैं. ओवरटन के मुताबिक वो प्रीमियर लीग समेत कई खेल के इवेंट में गए हैं. लेकिन ऐसा शोर कभी नहीं सुना. इसका अनुभव करने के लिए उन्होंने अपने पिता को मैसेज कर बुला लिया.
8000 किलोमीटर दूर से पिता को बुलाया
जेमी ओवरटन आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने अनुभव को शेयर किया है. ओवरटन ने एक इंटरव्यू में चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने धोनी के प्रति फैंस की दीवानगी का जिक्र किया. मैच फंसे होने और रवींद्र जडेजा के रन आउट होने के बावजूद दर्शकों ने धोनी का जिस तरह स्वागत किया, उसे देखकर वो दंग रह गए.
ओवरटन ने खुलासा किया कि इस वाकये के बाद उन्होंने अपने पिता और एजेंट को मैसेज किया था, जो इंग्लैंड में रहते हैं. उन्हें इसके बारे में बताया और चेपॉक के मैदान में आकर धोनी की एंट्री देखने के लिए कहा. बता दें फ्लाइट से लंदन से चेन्नई की दूरी करीब 8200 किलोमीटर है.
ओवरटन ने कहा, “मैंने पहले घरेलू मैच के बाद अपने पिता और अपने एजेंट को मैसेज किया था. मैंने उनसे कहा आपको यहां आकर आकर एमएस को मैदान पर आते हुए देखना चाहिए. जडेजा रन आउट हो गए. इसके बावजूद घरेलू दर्शक इसे सेलिब्रेट कर रहे थे. मैंने प्रीमियर लीग के मुकाबले और कई दूसरे खेल के इवेंट देखे हैं, लेकिन इस शोर जैसा कुछ और नहीं है.”
ओवरटन ने धोनी से क्या सीखा?
जेमी ओवरटन ने बताया कि वो धोनी से सीखने की कोशिश भी कर रहे हैं. ओवरटन के मुताबिक उन्होंने धोनी को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखा. धोनी बैट को काफी नीचे पकड़ते हैं, जबकि ओवरटन के बैट पकड़ने का स्टाइल थोड़ा इंग्लिश या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह है. वो काफी ऊपर पकड़ते हैं. इसलिए उन्हें देखने के बाद वो भी अपनी टेक्निक में सुधार ला रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय कंडिशन में गेंदबाजों को बाउंस कम मिलता है. इसलिए अब वो थोड़ा नीचे की ओर झुक कर रहते हैं. साथ ही हाथों को थोड़ा ढीला रख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान| सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क