16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क

कामिंदु मेंडिस की पारी सब पर भारी. (फोटो- pti)
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 176 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया, जिसमें कामिंदु मेंडिस की 16 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी ने अहम भूमिका निभाई. कामिंदु मेंडिस की इस पारी के चलते ही श्रीलंका की टीम मैच में पिछड़ने के बाद बाजी मारने में कामयाब रही.
ब्रायन बेनेट ने खेली शानदार पारी
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए. इस दौरान ब्रायन बेनेट की 57 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी, जिसमें 12 चौके शामिल. सिकंदर रजा ने भी 28 रनों का योगदान दिया. वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट लिए. इनके अलावा नुवान तुषारा, महेश दीक्षाना और दूषण हेमंथा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
कामिंदु मेंडिस की पारी सब पर भारी
श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले 10 ओवरों में 96 रन जोड़े. इस दौरान पथुम निसांका ने 32 गेंदों पर 55 रन और कुसल मेंडिस ने 35 गेंदों पर 38 रन बनाए. लेकिन ये जोड़ी टूटने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और श्रीलंका ने 96/1 से 125/5 तक पांच विकेट जल्दी गंवा दिए. नुवानिदु फर्नांडो और दसुन शनाका जैसे बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे. जिसके चलते वह मैच में पिछड़ गए, लेकिन कामिंदु मेंडिस ने एक छोर को संभाले रखा.
मैच का टर्निंग पॉइंट 18वां ओवर रहा, जब कामिंदु मेंडिस ने 2 छक्के और 2 चौका लगाकर 26 रन बटोरे और मैच को एकतरफा कर दिया. टिनोटेंडा मापोसा का ये ओवर जिम्बाब्वेक की टीम को काफी भारी पड़ा और उसने मैच गंवा दिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, आखिरी मैच 7 सितंबर को होगा. इसके बाद श्रीलंका की टीम एशिया कप में खेलने उतरेगी.