खतरे में इस खिलाड़ी का करियर, लीग क्रिकेट में खेलना पड़ा भारी, अपने ही देश … – भारत संपर्क

0
खतरे में इस खिलाड़ी का करियर, लीग क्रिकेट में खेलना पड़ा भारी, अपने ही देश … – भारत संपर्क

लीग क्रिकेट के चलते देश की टीम से किया गया बाहर. (फोटो- Pti)
क्रिकेट जगत में कई लीग खेली जाती हैं. पिछले कुछ समय से ऐसा कई बार देखा गया है जब खिलाड़ी देश के लिए खेलने के बजाए लीग क्रिकेट में खेलना पसंद करते हैं. जिसके चलते कुछ खिलाड़ी अपने क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं बनते हैं, ताकी वह बिना रोक टोक के लीग क्रिकेट में हिस्सा ले सकें. लेकिन देश की बजाए क्लब को चुनना अब एक खिलाड़ी को भारी पड़ गया है. इस खिलाड़ी को नेशनल क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
लीग क्रिकेट के चलते देश की टीम से बाहर
अमेरिका के स्टार खिलाड़ी एरॉन जोन्स को देश के बजाए क्लब के लिए खेलने का विकल्प चुनने की कीमत चुकानी पड़ सकती है. यूएसए की टीम को 25 अक्टूबर से वर्ल्ड कप लीग 2 ट्राई सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए एरॉन जोन्स को नहीं चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएसए ने सितंबर में WCL-2 के लिए नामीबिया का दौरा किया था. तब एरॉन जोन्स ने देश के लिए खेलने के बजाए कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलने का फैसला किया था.
बता दें, कैरेबियन प्रीमियर लीग में एरॉन जोन्स एक स्थानीय खिलाड़ी के रूप में खेले थे, जिसके चलते उन्होंने यूएसए क्रिकेट से ‘एनओसी’ भी नहीं ली थी. माना जा रहा कि क्रिकेट बोर्ड की चेतावनी के बावजूद CPL में जाने के बाद चयन समिति और यूएसए क्रिकेट बोर्ड उनसे नाराज है. वहीं, पिछले हफ्ते एरॉन जोन्स नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज में यूएसए की टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में वह टी20 टीम से भी अपनी जगह गंवा सकते हैं.
एरॉन जोन्स का इंटरनेशनल करियर
एरॉन जोन्स साल 2019 से यूएसए की टीम का हिस्सा हैं. वह अभी तक 47 वनडे और 39 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 35.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20I में वह 23.00 की औसत से 621 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एरॉन जोन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, तब उन्होंने यूएसए को क्वाटर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ट्राई सीरीज के लिए यूएसए की टीम
मोनांक पटेल (कप्तान),स्मित पटेल, साई तेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, जुआनॉय ड्रायस्डेल, उत्कर्ष श्रीवास्तव, जसदीप सिंह, शादले वैन शल्कविक, यासिर मोहम्मद, सुशांत मोदानी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को… – भारत संपर्क| Australia vs Pakistan: एडिलेड में 28 साल बाद टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकि… – भारत संपर्क| Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये… – भारत संपर्क| लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी में आए, फिर चोरी छिपे ले गए गए 8 बकरियां, CCTV में… – भारत संपर्क| 4 लड़कों ने नाबालिग का गैंगरेप किया, वीडियो बनाया, बात नहीं मानी तो कर दिया…