अबू धाबी का ये प्रिंस बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जेफ…- भारत संपर्क

0
अबू धाबी का ये प्रिंस बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जेफ…- भारत संपर्क

जब भी दुनिया में सबसे अमीर लोगों की बात होती है. एलन मस्क का नाम लिया जाता है, तो कभी भारत के सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम शामिल किया जाता है. लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे अमीर शख्स को जानते हैं…दुनिया में अमीरों की दौलत हर दिन बढ़ती-गिरती रहती है. ऐसे में अबू धाबी के राजपरिवार के प्रिंस अल नाहयान दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल सपंत्ति के सामने दुनिया के बड़े-बड़े अमीर कहीं नहीं ठहरते हैं. उन्होंने अपनी दौलत से अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस और दुनिया के टॉप इन्वेस्टर वॉरेन बफे को भी पीछे छोड़ दिया है. अल नाहयान की अमीरी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अल-वतन नाम के जिस राष्ट्रपति महल में ये फैमिली रहती है, वो जो पेंटागन के आकार का तीन गुना ज्यादा बड़ा है.

305 बिलियन डॉलर की चौंका देने वाली संपत्ति के साथ अल नाहयान ने वॉलमार्ट के वाल्टन को गद्दी से उतार दिया है. नाहयान को अमीरों की दुनिया में बिजनेस से रॉयल्टी के लिए जाना जाता है. अल नाहयान की सफलता की कहानी विभिन्न व्यवसायों में रणनीतिक निवेश के लिए मशहूर है. जिसमें रिहाना की सैवेज एक्स फेंटी लॉन्जरी लाइन से लेकर एलोन मस्क की स्पेसएक्स तक शामिल है. जिससे उनकी कुल संपत्ति अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंच गई है.

ये करते हैं संपत्ति की देखरेख

ये भी पढ़ें

इस वृद्धि में देश के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून जैसी प्रमुख हस्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जो लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति की देखरेख करते हैं. शेख तहनून के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने पिछले चार वर्षों में स्टॉक मूल्य में 7,000% की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की है.

सबसे अमीर फैमिली के मुखिया

GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस परिवार के मुखिया हैं. उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं. अल नाहयान के नौ बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं. अल नाहयान शाही परिवार के पास 305 बिलियन डॉलर (25,38,667 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. वॉलमार्ट आईएनसी को पीछे छोड़ते हुए 2023 में अल नाहयान दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया है. इस परिवार के पास दुनिया के लगभग छह प्रतिशत तेल भंडार, मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब और कई प्रसिद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी है. इन कंपनियों में गायिका रिहाना के सौंदर्य ब्रांड फेंटी से लेकर एलोन मस्क के स्पेस एक्स तक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क