भारत की इकोनॉमी पर इस रेटिंग एजेंसी ने जताया भरोसा, बढ़ा दिया…- भारत संपर्क

0
भारत की इकोनॉमी पर इस रेटिंग एजेंसी ने जताया भरोसा, बढ़ा दिया…- भारत संपर्क
भारत की इकोनॉमी पर इस रेटिंग एजेंसी ने जताया भरोसा, बढ़ा दिया GDP अनुमान

भारत की इकोनॉमी पर रेटिंग एजेंसी ने जताया भरोसा, बढ़ा दिया GDP अनुमानImage Credit source: TV9 Graphics

भारत की इकोनॉमी दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है, जिस कारण अब भारत की इकोनॉमी पर रेटिंग एजेंसी ने भी भरोसा जताया है. दरअसल, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है. फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने 2024 के अंत तक रिटेल महंगाई में 4% गिरावट का अनुमान लगाया है. फिच को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक जुलाई से दिसंबर के बीच रेपो रेट में 50 bps की कटौती कर सकता है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ी ग्रोथ

फिच के अनुमान में ये बदलाव लगभग दो हफ्ते बाद आया है जब नेशनल स्टैटिकल ऑफिस के ऑफिशियल आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में देश की GDP में 8.4% की वृद्धि हुई है, जो मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस से बढ़ी है.

  • अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ बढ़कर 11.6% हुई
  • माइनिंग ग्रोथ सालाना आधार पर -1.4% से बढ़कर 7.5% हो गई.
  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर -4.8% से 11.6% हो गई.
  • कंस्ट्रक्शन ग्रोथ सालाना आधार पर बिना किसी बदलाव के 9.5% रही.

वित्त वर्ष 2024 की तिमाहियों में GDP का हाल

अप्रैल-जून : 7.8 %
जुलाई-सितंबर : 7.6 %
अक्टूबर-दिसंबर:8.4 %

क्या कहा रेटिंग एजेंसी ने?

फिच रेटिंग एजेंसी ने अपनी मार्च आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है. इसमें 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “चीन से इतर उभरते बाजारों के लिए संभावनाएं भी उज्ज्वल हुई हैं, विशेष रूप से भारत में, जहां हम अब वित्त वर्ष 24 में जीडीपी के 7.8% और वित्त वर्ष 25 में 7.0% तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.भारत सरकार ने भी हाल ही में वित्त वर्ष 24 की जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को पहले के 7.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…