इतने करोड़ लोगो को मिला रोजगार, इस रिपोर्ट ने किया दावा |…- भारत संपर्क

0
इतने करोड़ लोगो को मिला रोजगार, इस रिपोर्ट ने किया दावा |…- भारत संपर्क
इतने करोड़ लोगो को मिला रोजगार, इस रिपोर्ट ने किया दावा

पीएम नरेंद्र मोदी

इंडियन रिसर्च एजेंसी स्कॉच की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में 51.40 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. ‘एंप्लॉयमेंट जेनरेशन इंपैक्ट ऑफ मोदीनॉमिक्स’ टाइटल से जारी इस रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. बता दें कि यह रिपोर्ट 80 केस स्टडी के आधार पर तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में सरकारी योजनाओं के आंकड़ों को भी शामिल किया गया है.

51.40 करोड़ रोजगार पैदा हुए

स्कॉच ग्रुप ने एक बयान में कहा है कि वर्ष 2014-24 के दौरान कुल 51.40 करोड़ रोजगार पैदा हुए थे. इनमें 19.79 करोड़ रोजगार सरकार के इनडायरेक्ट रोल की वजह से पैदा हुए हैं. बाकी 31.61 करोड़ रोजगार में लोन की मदद से खड़े हुए बिजनेस से पैदा हुए रोजगार का योगदान रहा है. स्कॉच ग्रुप सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर काम करने वाला एक इंडियन रिसर्च एजेंसी है. यह 1997 से ही काम कर रही है.

इतना रहा एवरेज जॉब का आंकड़ा

बयान के मुताबिक, हालिया स्टडी से यह पता चलता है कि माइक्रो लेवल के कर्ज का इस्तेमाल स्थिर और टिकाऊ रोजगार पैदा के लिए किया जा रहा है. स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन और इस रिपोर्ट के लेखक समीर कोचर ने कहा कि हमने अपने दौरों में 80 केस स्टडी के दस्तावेज जुटाए हैं. इसमें कर्ज लेने वाले कई व्यक्तियों को शामिल किया गया है और एक कर्ज राशि पर औसतन 6.6 एवरेज रोजगार पैदा हुए हैं.

ये भी पढ़ें

सरकारी योजनाओं से भी मिले हैं नए मौके

इस स्टडी में 12 केंद्रीय योजनाओं को शामिल किया गया है, जिनमें मनरेगा, पीएमजीएसवाई, पीएमए-जी, पीएमएवाई-यू, आरएसईटीआई, एबीआरवाई, पीएमईजीपी, एसबीएम-जी, पीएलआई और पीएम स्वनिधि जैसी योजनाएं शामिल हैं. पिछले नौ वर्षों में लोन अंतराल (जीडीपी के अनुपात में कर्ज का अंतर) में 12.1 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसने लोन के बीच के अंतर में कटौती की है. कोचर ने कहा कि हमने 2014-24 की अवधि में लोन से पैदा हुए रोजगार और सरकार की मदद से मिले अवसर का अध्ययन किया है. जहां लोन बेस्ड रोजगार ने प्रति वर्ष औसतन 3.16 करोड़ मौके जोड़े हैं, वहीं सरकार की मदद से 1.98 करोड़ नए रोजगार पैदा हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए कराया गया साइंस एग्जीबिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोजाना सिर्फ 30 मिनट की करें सैर, शरीर में नजर आएंगे ये 5 बदलाव| माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| अलग किस्म का हेलमेट पहनकर बंदे ने चलाई बाइक, बीच सड़क पर बाहें फैलाकर दिखाया स्वैग| शौच के लिए निकली दो सहेलियां, जंगल में हो गया कांड… अगले दिन एक की पेड़ स… – भारत संपर्क