IRCTC की ये सर्विस है कमाल, जब तक टिकट कंफर्म नहीं…तब तक…- भारत संपर्क

0
IRCTC की ये सर्विस है कमाल, जब तक टिकट कंफर्म नहीं…तब तक…- भारत संपर्क
IRCTC की ये सर्विस है कमाल, जब तक टिकट कंफर्म नहीं…तब तक…- भारत संपर्क
IRCTC की ये सर्विस है कमाल, जब तक टिकट कंफर्म नहीं...तब तक 'फ्री' में होती है बुकिंग!

आईआरसीटीसी की ये खास सर्विस है फायदेमंदImage Credit source: Representative Photo

अगर आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं, तो आपको इस स्पेशल सर्विस के बारे में जान लेना चाहिए. इस सर्विस की मदद से आप आईआरसीटीसी की साइट पर एक तरह से ‘फ्री’ में अपना टिकट बुक करा सकते हैं. आपको पैसे तभी चुकाने होंगे, जब आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. अगर आपको कंफर्म की जगह वेटिंग टिकट मिलता है और वो कैंसिल हो जाता है, तब आपको रिफंड भी एकदम इंस्टैंट मिल जाता है.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ( आईआरसीटीसी) के पास अपना खुद का पेमेंट गेटवे i-Pay है. ऐसे में अगर आप आईआरसीटीसी पर इस पेमेंट गेटवे के माध्यम से पेमेंट करते हैं, तब आप ‘Autopay’ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑटो-पे के फीचर को आप क्रेडिट-डेबिट कार्ड और यूपीआई से भी यूज कर सकते हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर कैसे काम करता है Autopay और कैसे मिलती है ‘फ्री’ में टिकट बुकिंग की सुविधा…

कैसे काम करता है IRCTC का Autopay?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक जब किसी रेलवे टिकट के लिए सिस्टम PNR नंबर जेनरेट करता है, तभी उसके अकाउंट से पैसे कटते हैं. लेकिन ऑटो-पे की सुविधा यूपीआई से आईपीओ में निवेश करने की तरह काम करती है. यानी जब तक आईपीओ में शेयर अलॉट नहीं हो जाते, तब तक आपके अकाउंट से पैसे कटते नहीं. हालांकि ऑटो-पे की सुविधा को कुछ ही कंडीशन में इस्तेमाल करने पर ज्यादा फायदा मिलता है…

ये भी पढ़ें

  1. i-Pay Autopay का फायदा उन्हीं इंडिविजुअल को मिलता है जो ज्यादा बड़ी राशि की रेलवे ई-टिकट बुक कराते हैं. मानकर चलिए फर्स्ट एसी कोच की एक साथ 4 या 5 टिकट बुक कराने वालों को इसका फायदा मिलता है.
  2. i-Pay Autopay में टिकट बुक कराते समय आपके अकाउंट से पैसा कटता नहीं, बल्कि बस टिकट के अमाउंट के बराबर की रकम ब्लॉक हो जाती है. ऐसे में अगर टिकट कंफर्म होती है, तभी वह पैसा कटता है, अन्यथा इंस्टैंट रिफंड आ जाता है. रकम को इस तरह ‘ब्लॉक’ करके रखना अमाउंट को ‘लिएन’ करना कहलाता है. जबकि सामान्य तौर पर लोगों के अकाउंट ये पैसा 3 से 4 दिन बाद आता है.
  3. i-Pay Autopay का फायदा उन लोगों को भी होता है तो तत्काल या सामान्य अवधि में वेटिंग का टिकट बुक कराते हैं. इस स्थिति में उन्हें इंस्टेंट रिफंड मिलता है.
  4. जब सामान्य या तत्काल कैटेगरी में किसी व्यक्ति की वेटिंग टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग ही रह जाती है, तब ऑटो-पे से उसे इंस्टैंट रिफंड मिल जाता है. बस उस समय उसके लिएन अमाउंट में से उसे आईआरसीटीसी का सुविधा शुल्क, कैंसेलेशन चार्जेस और अन्य जरूरी शुल्क ही देने होते हैं.
  5. आप जब भी टिकट बुक करें, खासकर के वेटिंग लिस्ट के लिए… तब आप पेमेंट के लिए iPay ऑप्शन का चुनाव करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली और रोहित ने किया जमकर डांस, वानखेडे में पहली बार दिखा कम… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क| *अन्तर्राज्यीय कुख्यात मवेशी तस्कर झारखंड से गिरफ्तार,मवेशियों से भरी पिकअप…- भारत संपर्क| बरेली की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर, एक साल में 10 महिलाओं के कत्ल आखिर … – भारत संपर्क