सालभर में 5 लाख का खाना खा गया ये अकेला बंदा, Zomato ने दी चौंकाने वाली जानकारी

0
सालभर में 5 लाख का खाना खा गया ये अकेला बंदा, Zomato ने दी चौंकाने वाली जानकारी
सालभर में 5 लाख का खाना खा गया ये अकेला बंदा, Zomato ने दी चौंकाने वाली जानकारी

शख्स ने मंगवाया पांच लाख का खाना Image Credit source: Social Media

आज के समय में लोग बाहर खाना खाने के बजाय घर पर ही ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं. जिससे उन्हें रश से भी छुटकारा मिल जाता है और उन्हें घर बैठे-बैठे स्वादिष्ट खाना भी मिल जाता है. यही कारण है कि आज के समय में जौमेटो और स्विगी जैसी कंपनियां इतनी फल-फूल रही है, जिसका अंदाजा सामने आई इस खबर से लगा सकते हैं कि जहां एक शख्स ने एक साल में इतने रुपये का खाना मंगवाया. जितने में एक कार आराम से आ जाए.

हर साल के अंत में कंपनियां अपना पूरे साल का डेटा शेयर करती हैं. जैसे कौन-कौन सी मूवी देखी गईं. कौन सी पिच्चर ने बवाल मचाया. किसने कितना खाया और ऑर्डर किया. इसी क्रम में Zomato ने अपनी भी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के एक फूड लवर ने जाते हुए साल 2024 में 5 लाख रुपये का खाना खा लिया.

जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक अनाम खाने के तगड़े शौकिन है, यही कारण है कि उन्होंने साल 2024 में जौमेटो से 5 लाख से ज्यादा खाना मंगवाया. जौमेटो के मुताबिक उन्होंने साल 2024 में 5,13,733 रुपये खर्च किए. इन सबके अलावा Zomato ने खाने के ऑर्डर के अलावा बाहर खाने से जुड़े आंकड़े भी लोगों के बीच शेयर किए. जिसमें ये बताया गया कि साल 2024 के भीतर लोगों ने Zomato के जरिए 1 करोड़ से अधिक टेबल रिजर्व की गईं.

जौमेटो के हिसाब से उनका सबसे व्यस्त दिन?

इसके अलावा जौमेटो ने यह भी बताया कि 6 दिंसबर को फादर्स डे वाले दिन हमारे लिए सबसे व्यस्त दिन था .इस दिन 84,866 लोगों ने अपने पिताओं के साथ लंच या डिनर का आनंद लिया. इसके अलावा जौमेटो ने शहरों का भी डेटा रिलीज किया और बताया कि बजट के मामले में दिल्ली सबसे आगे रहा. दिल्ली ने बजट-अनुकूल भोजन करने मामले में बाजी मार ली. दिल्लीवासियों ने जोमैटो के जरिए अपने खाने-पीने के​ बिल पर 195 करोड़ रुपये बचाए. दिल्ली के बाद बेंगलुरु और मुंबई सबसे टॉप पर रहे.

जौमेटो ने लोगों को यह भी बताया कि लगातार नौवे साल भी बिरयानी देश की सबसे पसंदीदा डिश बनी. जोमैटो के ग्राहकों ने 2024 में 9,13,99,110 प्लेट बिरयानी को ऑर्डर दिया. बिरयानी के बाद जौमेटो पर सबसे ज्यादा पिज्जा ऑर्डर किए गए. साथ ही जोमैटो ने साल 2024 में 77,76,725 चाय के ऑर्डर बुक किये हैं. वहीं अगर कॉफी की बात की जाए तो ये आंकड़ा 74,32,856 का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत पर टैरिफ लगा कर भी नहीं भरा ट्रंप का मन! अब इन 6 भारतीय…- भारत संपर्क| Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे…| Facebook और Instagram पर AI का जादू: 3.4 अरब लोग रोज कर रहे इस्तेमाल – भारत संपर्क| राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क