गर्दन से अंडा देता है ये घोंघा, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ दृश्य; देखें Video

0
गर्दन से अंडा देता है ये घोंघा, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ दृश्य; देखें Video
गर्दन से अंडा देता है ये घोंघा, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ दृश्य; देखें Video

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Pexels

न्यूजीलैंड के एक दुर्लभ घोंघे को पहली बार गर्दन से अंडा देते हुए फिल्माया गया है. इस बेहद दुर्लभ पल को डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन (डीओसी) के एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया. डीओसी ने अपने फेसबुक पेज पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बड़े मांसाहारी घोंघे ‘पॉवेलिफेंटा ऑगस्टा’ को अंडा देते हुए देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप में कोयला खनन के कारण पॉवेलिफेंटा ऑगस्टा की आबादी पर अस्तित्व का संकट मंडराने लगा था. जिसके बाद उन्हें उनके वन्य आवास से स्थानांतरित करके ठंडे कंटेनरों में शिफ्ट कर दिया गया. डीओसी 2006 से होकिटिका में इस बंदी आबादी का प्रबंधन कर रहा है.

डीओसी ने कहा, पॉवेलिफेंटा ऑगस्टा के बंदी प्रबंधन ने न केवल इस प्रजाति को विलुप्त होने से बचाया है, बल्कि इससे हमें दुनिया में कहीं और नहीं पाए जाने वाले इन अविश्वसनीय जीवों के जीवन के बारे में अधिक जानने का अवसर मिला है. ये इतने बड़े हो सकते हैं कि न्यूजीलैंड का संरक्षण विभाग इन्हें ‘घोंघा जगत का दिग्गज’ कहता है.

यहां देखें वीडियो

एक सरंक्षण रेंजर लिसा फ्लैगन ने कहा, हमने इन घोंघों की देखभाल में जितना समय बिताया है, उसमें यह पहली बार है जब हमने किसी को अंडा देते हुए देखा है. उन्होंने कहा, जब हम घोंघे का वजन कर रहे थे, तभी हमने देखा कि वो अंडा दे रहा है.

उन्होंने बताया कि पॉवेलिफेंटा ऑगस्टा धीमी गति से बढ़ने वाले और लंबे समय तक जीवित रहने वाले घोंघे हैं. जब तक वे 8 साल के नहीं हो जाते, तब तक यौन रूप से परिपक्व नहीं होते हैं. यह जीव साल में केवल 5 बड़े अंडे देता है, जिन्हें फूटने में एक साल से ज्यादा समय लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रतिभा में निखार लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बनें सक्षम – खेल मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| जल संसाधन विभाग के बाबुओं की लापरवाही ने ले ली युवक की जान,…- भारत संपर्क| ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, नाम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भेजे गए 25… – भारत संपर्क| शराब कोचिये के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 6 लीटर कच्ची महुआ शराब…- भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़ – रतनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब…- भारत संपर्क