ये सोसाइटी का फेलियर… सैफ अली खान केस पर अब उनके बॉडीगार्ड ने तोड़ी चुप्पी,… – भारत संपर्क
सैफ अली खान के बॉडीगार्ड ने क्या कहा?
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 5 दिन तक लीलावती अस्पताल में एडमिट होने के बाद अपने घर वापिस लौट आए हैं. एक्टर के घर पर अनजान शख्स ने ढेर सारे पैसे लूटने के इरादे से शिरकत की थी लेकिन जब सैफ ने उनका विरोध किया तो शख्स ने उनपर धारदार हथियार से कई बार वार किया. इसके बाद सैफ को देर रात मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं और सही-सलामत अपने घर पहुंच गए हैं. सैफ अली खान के घर पर हुए इस इंसिडेंट पर सैफ के बॉडीगार्ड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सैफ के बॉडीगार्ड ने क्या किया?
सैफ अली खान के बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम ने इस मामले में अब पहली बार विस्तार से बात की है और पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ये पूरी तरह से सोसाइटी का फेलियर है. उन्होंने जूम से बातचीत के दौरान उन्होंने सिक्योरिटी सेक्टर की चुनौतियों पर बातें की. उन्होंने कहा कि कैसे कम पैसे और उलझी हुई परिस्थितियों की बदौलत गार्ड्स को मल्टिपल शिफ्ट्स करनी पड़ जाती है. इसका सीधा असर उनकी परफॉर्मेंस पर पड़ता है. उनकी कम सैलरी की वजह से उनके लिए गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो जाता है. खासकर उन लोगों के जो ग्रामीण इलाकों से यहां पर कमाने आते हैं.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Discharged: सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, 5 दिनों बाद मिली छुट्टी
सैफ अली खान को डॉक्टर्स की सलाह
बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान अब डिस्चार्ज होकर अपने बांद्र स्थित घर सतगुरु शरण पहुंच चुके हैं. उन्हें पीछे के रास्ते से घर ले जाया गया. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने इस दौरान उन्हें रेस्ट करने सी सलाह दी है. उन्हें इस दौरान जिम ना जाने की, भारी सामान ना उठाने की और कुछ समय के लिए शूटिंग से भी दूरी बनाने के लिए कहा गया है. एक बार पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वे शूटिंग पर वापिस लौट सकते हैं.