अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क

0
अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क

रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने अपने पति के लिए लिखा खास मैसेज (फोटो- Ravichandran Ashwin/ Instagram )
आर. अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने जा रहे हैं और दुनियाभर के बाकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर वो खेल को और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी के इस फैसले से उनकी पत्नी प्रीति नारायण काफी खुश हैं और उनके संन्यास के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा है.
अश्विन के फैसले से खुश पत्नी प्रीति
प्रीति नारायण ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “आई लव यू, आपको नई चीज़ें करते हुए देखने के लिए मैं बेताब हूं. यही दुआ करती हूं कि आप नई ऊंचाइयों तक पहुंचें.”

प्रीति नारायण ने अपने पति रविचंद्रन अश्विन के लिए लिखा खास मैसेज (फोटो- Prithi Narayanan/ Instagram)
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट झटके. वो एक समय टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के अहम खिलाड़ी थे लेकिन पिछले दो से तीन सालों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और इसी वजह से दिग्गज ने ये अहम फैसला लिया.
IPL में भी अश्विन ने किया है कमाल का प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन का इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव रहा है. अश्विन को 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 221 मैच खेले हैं जिसमें धाकड़ खिलाड़ी ने 30.23 के औसत से 187 विकेट लिए हैं. यही नहीं, उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं और अश्विन का बेस्ट स्कोर 50 रन है.
उन्हें आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.75 करोड़ रूपए में खरीदा था. 2025 सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और 9 मैच में अश्विन ने सिर्फ 7 ही विकेट लिए थे जबकि उन्होंने 33 रन ही बनाए थे. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क