IPL 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात किया गया ये खास हथियार, बाज की तर… – भारत संपर्क

IPL 2025 में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया बड़ा कदम. (Photo: PTI)
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश अलर्ट पर है. हर चीज में सावधानी बरती जा रही है. इसलिए तनावपूर्ण माहौल के बीच अब IPL 2025 में भी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है. अब से IPL के हर वेन्यू पर एयरस्पेस की सुरक्षा के लिए एक एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की जाएगी. ये हथियार बाज की तरह आसमान से हर मैच पर नजर रखेगा. ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले से इसकी शुरुआत हो चुकी है. राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक प्राइवेट कंपनी ने इसकी पहल की है. IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी शामिल होते हैं. यही वजह है कि कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा है.
क्या इस हथियार की खासियत?
यह एंटी-ड्रोन सिस्टम स्टेडियम के 4 किलोमीटर के दायरे में किसी भी संदिग्ध ड्रोन की पहचान करने में मदद करेगा. इस हथियार का नाम वज्र सुपर शॉट है, जो ड्रोन के कम्यूनिकेशन सिग्नल को बाधित करके किसी भी संभावित खतरे को बेअसर करने में सक्षम है. हल्का होने की वजह से इसे कहीं भी आसानी से तैनात किया जा सकता है. साथ ही किसी भी तरह के फ्रीक्वेंसी की पहचान कर उसे रोकने में माहिर है. इसलिए स्टेडियम जैसे भीड़ वाले जगह के लिए ये काफी कारगर है. राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वदेशी डिफेंस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल किया गया है.
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली थी. इस खौफनाक घटना के बाद से ही क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है. बीसीसीआई ने शोक जताते हुए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में डांस और गाने पर बैन लगाया था. साथ ही लीग से जुड़े सभी लोग काली पट्टी बांधकर उतरे थे.
पाकिस्तान से नहीं खेलेगा भारत?
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहले ही कह दिया है कि वो भारत सरकार के हर फैसले को मानने के लिए तैयार हैं. बोर्ड सरकार के निर्देष के हिसाब से कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 2012 के बाद से कोई सीरीज नहीं खेली गई है. पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का ये फैसला जारी रहेगा. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया. कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के हर तरह के संबंध तोड़ने की मांग की है.