बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी, मजबूरी में टी… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी, मजबूरी में टी… – भारत संपर्क

टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी. (फोटो- Mike Owen – CA/Cricket Australia via Getty Images)
बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गया है. चोट के चलते इस खिलाड़ी को सीरीज से अपना नाम वापस लेना पड़ा है. इस खिलाड़ी का बाहर होना पाकिस्तान की टीम को भारी पड़ सकता है.
टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपडेट दिया है कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आमिर जमाल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. जमाल को शुरू में टीम में शामिल किया गया था और लेकि फिटनेस क्लियरेंस ने मिलने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना पहले से ही नहीं थी, क्योंकि वे अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे, लेकिन अब वे 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं.
पिछले कुछ महीनों से चोट के चलते परेशान
आमिर जमाल इस साल मई से पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे हैं. जमाल फिलहाल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और उनकी नजर अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस हासिल करने पर होगी. जमाल 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 18 विकेट लेकर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन इसके बाद से ही वह ज्यादा नहीं खेल सके हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टेस्ट टीम:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…| श्रावण मास का तृतीय सोमवार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक रामसाय पैंकरा की बिजली…- भारत संपर्क| पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क