टैक्स भरने के मामले में इस राज्य की बोलती है तूती, दिल्ली…- भारत संपर्क

0
टैक्स भरने के मामले में इस राज्य की बोलती है तूती, दिल्ली…- भारत संपर्क
टैक्स भरने के मामले में इस राज्य की बोलती है तूती, दिल्ली-गुजरात नहीं हैं नंबर-1

टैक्स(File Image)

इस वित्त वर्ष को खत्म होने में अब महीना दिन से भी कम बचे हैं. हर साल 1 अप्रैल से 31 मार्च तक एक फाइनेंशियल ईयर पूरा होता है. उस दौरान देश की जनता सरकार को टैक्स देती है. सरकार टैक्स को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दो तरीके से वसूलती है. डायरेक्ट टैक्स में इनकम टैक्स आता है, जबकि इनडायरेक्ट टैक्स में जीएसटी और दूसरे टैक्सेज शामिल होते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि डायरेक्ट टैक्स भरन के मामले में कौन सा राज्य नंबर-1 है.

कौन राज्य है सबसे आगे?

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स भरने के मामले में देश के पांच राज्य लगभग आधी हिस्सेदारी रखते हैं. टोटल आईटीआर में लगभग 50 फीसदी सिर्फ 5 राज्यों के लोगों की है. इसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल हैं. वहीं वित्त मंत्रालय के द्वारा लोकसभा में दी गई एक जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स से हुई कुल कमाई में सिर्फ चार राज्य हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु. इन चार राज्यों ने मिलकर 70 फीसदी का योगदान दिया था. इनडाइरेक्ट टैक्स यानी जीएसटी भरने में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं.

तेजी से बढ़ रहे टैक्सपेयर्स

भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 वर्षों में आईटीआर फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या दोगुनी से अधिक (7.78 करोड़) हो गई है. सीबीडीटी के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2023 में दाखिल आयकर रिटर्न (आईटीआर) की संख्या 7.78 करोड़ थी, जो 2013-14 में दाखिल 3.8 करोड़ आईटीआर की तुलना में 104.91% की वृद्धि दर्शाती है.

ये भी पढ़ें

दिसंबर तक का ये है डेटा

वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20.66% बढ़कर 13.7 लाख करोड़ रुपए हो गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि के दौरान यह 11,35,754 करोड़ रुपए था. 17 दिसंबर 2023 तक 2,25,251 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. केंद्र ने 9 नवंबर 2023 तक 10.60 लाख करोड़ रुपए का नेट डायरेक्ट टैक्स एकत्र किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क| SRH में आया एक और ‘सिक्सर किंग’, लंबे-लंबे छक्के लगाता देख चौंक गए अभिषेक श… – भारत संपर्क| पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर भाजपाइयों ने घेरा कांग्रेस…- भारत संपर्क| भारत में स्टारलिंक के आने से क्या होगा फायदा, आप तक कब पहुंचेगी सर्विस? – भारत संपर्क