सूरज नहीं…इस बार गर्मियों में आइसक्रीम छुड़ाएगी पसीने, इन…- भारत संपर्क

0
सूरज नहीं…इस बार गर्मियों में आइसक्रीम छुड़ाएगी पसीने, इन…- भारत संपर्क
सूरज नहीं...इस बार गर्मियों में आइसक्रीम छुड़ाएगी पसीने, इन 7500 लोगों पर छाया संकट

आइसक्रीम छुड़ाएगी पसीने

गर्मियों के सीजन में जब सूरज आपके पसीने छुड़ाता है, तब राहत के लिए आपको आइसक्रीम की याद आती है. लेकिन इस बार यही आइसक्रीम करीब 7500 लोगों के पसीने छुड़ाने वाली है. गर्मियों की शुरुआत से पहले ही करीब 7,500 लोगों के लिए एक बुरी खबर आई है कि उनकी नौकरी जाने वाली है. दुनिया की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक यूनिलीवर में इसकी कवायद भी शुरू हो गई है.

दरअसल यूनिलीवर अपने आइसक्रीम बिजनेस को अपने मूल बिजनेस से अलग करके एक नई कंपनी बनाने की योजना पर काम कर रही है. यूनिलीवर के पास वाल्स (क्वालिटी वाल्स), बेन एंड जेरी और मैग्नम जैसे बड़े आइसक्रीम ब्रांड हैं.

2025 तक हो जाएगा डी-मर्जर

यूनिलीवर का कहना है कि वह अपने आइसक्रीम बिजनेस को 2025 के अंत तक अलग करने का काम कर लेगी. इस अलगाव से कंपनी को अपने कुछ ही बिजनेस अच्छे से करने में मदद मिलेगी. एक तरफ ये आइसक्रीम बिजनेस के ऑपरेशन को बेहतर करेगा, वहीं पूरी संभावना है कि कंपनी इसे एक अलग बिजनेस के तौर लिस्ट कराए.

ये भी पढ़ें

इस बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के बाद कंपनी का फोकस 4 बिजनेस कैटेगरी में होगा. ये ब्यूटी एंड वेलबीइंग, पर्सनल केयर, होम केयर और न्यूट्रिशंस में डिवाइडेड होगा. यूनिलीवर की प्रतिद्वंदी कंपनी नेस्ले ने भी कुछ वक्त पहले अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग किया है.

जाएगी 7500 की नौकरी

यूनिलीवर का कहना है कि इस रीस्ट्रक्चरिंग में उसके टोटल स्टाफ के करीब 5 प्रतिशत की नौकरी जाएगी. इसमें भी अधिकतर उसके ऑफिस स्टाफ की नौकरी ही जाएंगी. कंपनी के दुनियाभर में करीब 1,28 ,000 एम्प्लॉइज हैं. अकेले ब्रिटेन में इनकी संख्या 6,000 से ज्यादा है.

यूनिलीवर एक मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी है. भारत में ये हिंदुस्तान यूनिलीवर के नाम से काम करती है. कंपनी के पास आइसक्रीम ब्रांड के अलावा डव जैसा सोप और शैंपू ब्रांड है. इसके अलावा वह नॉर, किसान और अन्य एफएमसीजी प्रोडक्ट की भी सेल करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क