बिना मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंच गई ये टीम, एक रन बना वरदान – भारत संपर्क

0
बिना मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंच गई ये टीम, एक रन बना वरदान – भारत संपर्क

रणजी ट्रॉफी में 1 रन बन गया वरदान. (Photo: X)
रणजी ट्रॉफी के चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. 8 से 12 फरवरी के बीच 8 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. मैच के आखिरी दिन यानि बुधवार 12 फरवरी को केरल और जम्मू-कश्मीर के बीच हुए मैच में एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला. दरअसल, केरल की टीम के लिए महज 1 रन ही वरदान बन गया. उसने बिना मैच जीते ही सेमीफाइनल में एंट्री मार ली. वहीं काफी कोशिशों के बावजूद जम्मू-कश्मीर की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे गया? आइये हम आपको बताते हैं इस रोमांचक मुकाबले की पूरी कहानी.
कैसे 1 रन केरल के लिए बना वरदान?
जम्मू कश्मीर ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 280 रन बनाए थे. इसके जवाब में केरल की टीम ने 281 रन बनाए और पहली पारी में 1 रन की बढ़त ली. फिर जम्मू-कश्मीर ने दोबारा बल्लेबाजी और दूसरी पारी में 399 रन ठोक डाले और एक विशाल लक्ष्य सामने रखा. इसे चेज करते हुए केरल ने 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए. मैच के चारों दिन खत्म होने जाने के कारण ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. लेकिन केरल के लिए सेमीफाइनल में जाने के लिए इतना ही काफी था.
रणजी के नियमों के मुताबिक नॉकआउट मैच में नतीजा नहीं निकलने पर पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम अगले के लिए क्वालिफाई कर जाती है. बता दें केरल की टीम ने सिर्फ दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले वह 2018-19 में ऐसा करने में सफल रही थी. अब उसका सेमीफाइनल में उसका सामना गुजरात से होगा. ये मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा.
आखिरी दिन सलमान-अजहरुद्दीन ने दिखाया साहस
मैच ड्रॉ करने में केरल के बल्लेबाज सलमान निजार और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सलमान ने नाबाद 44 रन और अजहरुद्दीन ने नाबाद 67 रन बनाए. सबसे बड़ी बात ये कि दोनों ने मैच बचाने के लिए करीब 43 ओवर बैटिंग की, जिसमें सलमान ने 162 और अजहरुद्दीन ने 118 गेंदों का सामना किया. सातवें विकेट के लिए दोनों ने 115 रन जोड़े. केरल ने चेज करते हुए 180 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नंबर 7 और 8 आकर दोनों बल्लेबाजों ने बहादुरी से बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ करने में कामयाब रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का किया आत्मीय स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …| गंभीर ने बता दिया बुमराह की जगह कौन होगा टीम इंडिया का ‘हथियार’, पाकिस्तान … – भारत संपर्क| तेरे होंठों पर रख दूं अपनी हर ख्वाहिश… Kiss Day wishes, quotes, messages…..| टाटा गोल्डरश शोरूम के पास अवैध कब्जा, LDA ने लगा दिया ताला; टीम को देख भाग … – भारत संपर्क| बिहार: एक तरफ पुलिस, दूसरी तरफ बालू माफिया… खूब चली गोलियां, ईंट-पत्थर भी…