16 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम, 5 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला, T20 क्रिकेट … – भारत संपर्क

0
16 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम, 5 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला, T20 क्रिकेट … – भारत संपर्क

जिम्बाब्वे के घरेलू टूर्नामेंट में 16 रन पर ऑलआउट हुई ये टीम ( Photo: AFP)
T20 क्रिकेट में बीते 16 महीनों में तीन गजब के मुकाबले देखने मिले. इन तीनों मुकाबलों की खास बात ये रही कि इसमें सबसे कम स्कोर के रिकॉर्ड देखने मिले. सबसे ताजा मामला वो है जहां एक टीम सिर्फ 16 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके आधे बल्लेबाजों से खाता भी नहीं खोला गया. हम बात कर रहे हैं जिम्बाब्वे के घरेलू टूर्नामेंट के एक टीम टीम की, जिसे मिला तो था 20 ओवर में 230 रन बनाने का लक्ष्य, लेकिन उसकी गाड़ी 16 रन से आगे नहीं बढ़ी और वो मुकाबला 213 रन के बड़े अंतर से हार गई.
जिम्बाव्वे क्रिकेट के जिस घरेलू टूर्नामेंट की हम बात कर रहे हैं, वहां मुकाबला डरहम और ईगल नाम की टीम के बीच था. ये टूर्नामेंट का फाइनल था जिसमें डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 229 रन बनाए. मतलब ईगल को 20 ओवर में 230 रन बनाने का टारगेट मिला. लेकिन जब वो ऐसा करने उतरी तो रनों की गाड़ी के पटरी पर दौड़ाने से पहले ही बल्लेबाज उसके बेपटरी मतलब क्रीज छोड़कर डगआउट लौटते दिखे.
16 रन पर ईगल ऑलआउट, 213 रन से हारी मैच
ओपनिंग में क्रेग इरविन जैसा नाम होते हुए भी टीम का खाता नहीं खुला. ईगल के दोनों ओपनर शून्य पर आउट हुए. इसके फर्स्ट डाउन आए बल्लेबाज ने सिर्फ 1 रन का योगदान दिया. वहीं नंबर 4 पर खेलने उतरा बल्लेबाज भी जीरो पर आउट होकर चलता बना. ईगल की ओर से सबसे बड़ा स्कोर 5वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने बनाया. इन दोनों ने 4-4 रन बनाए. इस तरह सिर्फ 16 रन पर पूरी टीम डगआउट लौट गई और 213 रन से फाइनल मैच हार गई.

T20 क्रिकेट का तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर बना
T20 क्रिकेट में 16 रन किसी टीम का बनाया तीसरा सबसे लोएस्ट टोटल है. सबसे कम स्कोर पर T20 में ऑलआउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड Isle of Man के नाम है, जिन्होंने 10 रन बनाए थे. वहीं दूसरा रिकॉर्ड सिडनी थंडर के नाम है, जो 15 रन पर ऑलआउट हुए थे. T20 क्रिकेट में बने टॉप थ्री लोएस्ट टोटल बीते 16 महीनों में बने हैं.
16 महीनों में तीसरी बार बना लोएस्ट स्कोर
दिसंबर 2022 में सिडनी थंडर 15 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसका रिकॉर्ड 2 महीने बाद फरवरी 2023 में Isle of Man ने 10 रन पर ऑलआउट होकर तोड़ा. और अब मार्च 2024 में जिम्बाब्वे के घरेलू टूर्नामेंट की टीम ईगल ने 16 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंडे से दूध तक, घर में यूज होने वाली 10 चीजों में ऐसे पता करें मिलावट| वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन बिलासपुर की पहली बैठक आयोजित, आगामी…- भारत संपर्क| दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क| *25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क