इस बार कोयला कर्मियों को मिलेगी एक दिन कम छुट्टी, गांधी…- भारत संपर्क

0

इस बार कोयला कर्मियों को मिलेगी एक दिन कम छुट्टी, गांधी जयंती व दशहरा एक ही दिन होने से पेड हॉलिडे में शामिल

कोरबा। कोल इंडिया की सहायक कंपनियों की ओर से नया साल शुरू होने से पहले सालाना छुट्टी का कैलेंडर जारी करती है। एसईसीएल ने साल 2025 की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक कोयला कर्मियों को साल 2025 में 9 की जगह 8 सामान्य छुट्टियां मिलेंगी। 9 पेड हॉलिडे मिलेंगे। इसमें कोई कटौती नहीं की गई है। एसईसीएल को साल 2024 में 9 छुट्टिया मिली थी। लेकिन इस बार गांधी जयंती और दुर्गा पूजा की महादशमी एक ही दिन यानी 2 अक्टूबर को पडऩे के कारण 2025 में कोयला कर्मियों को सामान्य अवकाश 9 की जगह 8 ही मिलेंगे। एसईसीएल मुख्यालय के (कार्मिक/प्रशासन) की ओर से जारी कार्यालय आदेश में पेड हॉलिडे, सामान्य अवकाश व प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है। इसका लाभ एसईसीएल के लगभग 36 हजार कोयला कर्मियों को मिलेगा। जारी आदेश के मुताबिक साल 2025 में गांधी जयंती व दशहरा एक ही दिन होने से कोयला कर्मियों को इस बार 8 सामान्य अवकाश ही मिल पाएंगे। जिसमें मकर संक्राति, महाशिवरात्रि, बुद्ध पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी, महानवमीं, गुरु नानक जयंती, गुरु घासीदास जयंती व क्रिसमस दिवस शामिल है। हालांकि पहले की तरह ही 9 पेड हॉलिडे कोयला कर्मियों को जरूर मिलेंगे। जिसमें गांधी जयंती व दशहरा एक ही दिन होने से 2 अक्टूबर को, होली पर्व, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर जयंती, खनिक दिवस, महाष्टमी, व दीपावली शामिल है। मासिक वेतन भोगी अधिकारी व कर्मचारी साल के अन्य 20 पर्वों में से कोई दो प्रतिबंधित अवकाश पाने के पात्र होंगे। जिसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष के समक्ष अलग से आवेदन देने होंगे। संबंधित विभाग यह रिकॉर्ड भी रखेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क