इस बार मार्च में ही गर्मी ने तेवर दिखाना किया शुरू, 40…- भारत संपर्क

इस बार मार्च में ही गर्मी ने तेवर दिखाना किया शुरू, 40 डिग्री के पार पहुंच रहा पारा, चुभने लगी धूप
कोरबा। इस बार मार्च में ही गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अब मौसम साफ होने के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। मार्च में ही शहर भट्टी की तरह तपने लगा है। अप्रैल के पूर्व गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। इससे तापमान का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इससे लोग गर्मी में हलाकान दिखाई देने लगे है। लोग गर्मी से बचाव के साधन अपनाने लगे है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दो दिन तापमान में और वृद्धि होने के आसार है। बीच में मौसम में बदलाव बूंदाबांदी व बारिश भी थोड़ी राहत मिली थी। इसके बाद फिर से गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। तीन दिन पहले ही जो तापमान 32 डिग्री पर था वो 40 तक पहुंच गया है।मौसम में बदलाव के बीच तेज धूप एक बार फिर चूभने लगी है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री से अधिक दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा के साथ गर्मी बढऩे का अनुमान लगाया है।मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिन पहले तेज हवा और बारिश से मौसम का रुख बदल गया था। गर्मी से लोगों को राहत मिली थी। लेकिन मौसम में बदल रहा है। तेज धूप लोगों को एक बार फिर परेशान करने लगी है। सुबह नौ बजे से ही तेजधूप लोगों को चूभने लगी है। दो से तीन दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री इजाफा दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। लोग धूप से बचने के लिए गमछा सहित अन्य कपड़े का सहारा लेते रहे और छांव की तालाश करते रहे। सूर्य ढलने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। न्यनूतम पारा 18.2 डिग्री दर्ज किया गया।
बॉक्स
लू से बचाव के उपाय
चिकित्सकों ने बताया कि पर्याप्त पानी पिएं, खूब पानी पिएं और खीरा ककड़ी, तरबूज खरबूज खाए और डिहाइड्रेशन से बचें, खुले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, लू से बचने के लिए ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, धूप में कम से कम समय बिताएं, दोपहर के समय धूप में बाहर जाने से बचें, निकले तो पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम रखें। ठंडी जगह पर रहें, पेड़ की छाव ठंडी जगह पर रहें और गर्मी से दूर रहें, ठंडे पानी से नहाएं, भारी काम से बचें, भारी काम से बचें और आराम करें, शराब और कैफीन से बचें, शराब और चाय कॉफी के सेवन से बचें।
बॉक्स
अप्रैल माह में गर्मी ढाएगी और सितम
मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल माह से गर्मी और बढ़ेगी। दोपहर को सडक़ों के साथ हाट बाजारों में भी वीरानी छाने लगी है। नेशनल हाइवे के साथ सडक़ों और गलियों में भी दोपहर में सन्नाटा पसरा रहता है। जरूरी सामानों की खरीदी के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। गर्मी बढऩे के कारण फुटपाथियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मेहनतकश मजदूर पसीने से तरबतर हो रहे हैं। दिन में तेज धूप और गर्म हवा के चलते सडक़ों पर आवाजाही कम नजर आई। अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग की मानें तो आगे दो दिन और गर्मी बढऩे की संभावना है।
बॉक्स
डॉक्टरों के मुताबिक ये हैं लू के लक्षण
0 शरीर का तापमान बहुत बढ़ जाना
0 सिर में भारीपन और चक्कर आना
0 उल्टी आना और पेट में दर्द
0 मुंह में सूखापन और प्यास लगना
0 शरीर में पसीना न आना, भूख कम लगना
0 कमजोरी और शरीर में दर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस होना
0 पेशाब कम आना या पीला आना या नहीं आना