Paytm के इस टॉप अधिकारी ने दिया इस्तीफा, कंपनी को बयान जारी…- भारत संपर्क
पेटीएमImage Credit source: Representative Photo
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को दिए एक आधिकारिक बयान में बताया कि फिनटेक फर्म ने सीनियर मैनेजमेंट टीम में फेरबदल करने का ऐलान लिया है, जिसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का सीईओ नियुक्त किया है.
कंपनी ने बताई वजह
कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है. पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य मनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में शामिल है. बयान में कहा गया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से छुट्टी लेने का फैसला किया है. वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास कार्यों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे.
फरवरी में विजय शेखर ने दिया था इस्तीफा
पेटीएम को शुरू करने वाले विजय शेखर शर्मा 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से भी बाहर हो गए थे. तब कंपनी को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी देनी पड़ी थी. बता दें पेटीएम में विजय शेखर शर्मा सबसे अधिक शेयरहोल्डर वाले व्यक्ति हैं. उस समय पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बोर्ड का पुनर्गठन करने की घोषणा की थी. कुछ नए लोगों को बोर्ड में शामिल किया गया था, जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर का नाम था. साथ ही रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल को बोर्ड में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें
आरबीआई के एक फैसले से बढ़ी कंपनी की मुश्किल
कुछ दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई थी. आरबीआई ने डिपॉजिट और क्रेडिट लेनदेन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समयसीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी थी. बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर (AePS, IMPS इत्यादि जैसी सेवाएं), बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए.