फोन में बिना परमिशन कौन से ऐप पढ़तें हैं आपके SMS, इस ट्रिक से चलेगा पता – भारत संपर्क

0
फोन में बिना परमिशन कौन से ऐप पढ़तें हैं आपके SMS, इस ट्रिक से चलेगा पता – भारत संपर्क

नेट ऑन नहीं होता है तो हर कोई ऑफलाइन एसएमएस की ही सहारा लेता है. लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने रिचार्ज प्लान में डेली 100 एसएमएस फ्री देती हैं. हर तरह के ओटीपी से लेकर पर्सनल चैट तक सब पर फोन में मौजूद ऐप्स नजर रखते हैं. आपकी पर्सनल चैट पर किसी और भी नजर है कोई और भी आपके मैसेज पढ़ रहा है. इससे बचने के लिए अपने फोन आप एक सेटिंग कर सकते हैं. इसके बाद आपके अलावा कोई और आपके फोनके मैसेज पढ़ नहीं पाएगा. इसके लिए जल्दी से फोन में ये सेटिंग ऑन कर लें.

फोन में ये सेटिंग कर लें ऑन

सबसे पहले आपको ये चेक करना है कि आखिर कौन-कौन से ऐप आपके एसएमएस पढ़ रहे हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस अपने स्मार्टफोन में सेटिंग में जाना है. सेटिंग में जाने के बाद एसएमएस लिख कर सर्च करें. सर्च रिजल्ट में आपको परिमशन्स का ऑप्शन शो होगा. अलग-अलग फोन में ये अलग नाम से भी हो सकता है. परमिशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी कि कहां-कहां पर एसएमएस एक्सेस है. इस लिस्ट में से एसएमएस एक्सेस्ड इन लास्ट 24 घंटे पर क्लिक करें. यहां पर आपको दो ऑप्शन शो होंगे. इसके नीचे सी ऑन ऐप्स विद दिस परमिशन पर क्लिक करें. अब यहां पर वो सभी ऐप्स शो हो जाएंगे जो आप पर स्पाई करते हैं. बिना इजाजत के एसएमएस पढ़ते हैं.

ऐसे करें ठीक

आप रिजल्ट में आने वाले सभी ऐप्स पर एक-एक कर के क्लिक कर सकते हैं. इसमें आपको दो ऑप्शन शो होंगे अलाउ और डोंट अलाउ इन दोनों में से आप अपनी जरूरत के हिसाब से सलेक्ट कर लें. इसके बाद आपका पर्सनल डेटा बिलकुल सेफ हो जाएगा. किसी दूसरी ऐप्लिकेशन के पास आपका डेटा लीक नहीं होगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क| सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क| राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …