रूह कंपा देगा ये Video: मौत के सामने खड़े थे, फिर भी बच गए! ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ से भी…

0
रूह कंपा देगा ये Video: मौत के सामने खड़े थे, फिर भी बच गए! ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ से भी…
रूह कंपा देगा ये Video: मौत के सामने खड़े थे, फिर भी बच गए! 'फाइनल डेस्टिनेशन' से भी भयानक CCTV फुटेज वायरल

सिलेंडर का नॉब बंद करते हुए कपलImage Credit source: Instagram/@firefort2024

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद लगी भीषण आग से एक महिला और एक पुरुष चमत्कारी ढंग से बाल-बाल बच गए. चौंकाने वाली यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों को ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ (Final Destination) की याद आ गई. यह एक हॉलीवुड हॉरर मूवी है, जिसमें मौत हर पल लोगों का पीछा करती है.

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि यह घटना 18 जून यानी बुधवार को दोपहर सवा 3 बजे हुई. हालांकि, यह मामला कहां का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. वीडियो में एक रसोई गैस सिलेंडर फर्श पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे गैस तेजी से लीक हो रही है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक अधेड़ उम्र की महिला गैस रिसाव को रोकने की प्रयास भी करती है, लेकिन भारी लीकेज की वजह से इसमें नाकाम रहती है.

इसके बाद महिला मदद के लिए फौरन घर के बाहर दौड़ लगा देती है, लेकिन तब तक आप देखेंगे कि पूरा कमरा गैस से भर चुका होता है. कुछ ही मिनटों बाद महिला एक पुरुष के साथ लौटती है. फिर दोनों मिलकर सिलेंडर के रेग्युलेटर का नॉब बंद करने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

हो गया जोरदार विस्फोट

वायरल फुटेज में आप देखेंगे कि वे नॉब को बंद कर ही रहे थे कि तभी रसोई के अंदर एक जोरदार धमाका हुआ और फिर भयंकर आग की लपटें उठने लगीं, जिसने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया.

इस कारण बची जान!

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों की किस्मत अच्छी थी कि घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां खुली थीं, जिससे अधिकांश गैस बाहर निकल गई, और धमाके का असर काफी कम हो गया.

यहां देखिए वीडियो

ऐसे फैली भयंकर आग

यह वीडियो @firefort2024 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें किचन में रखे गैस स्टोव से शुरू होती है, जो पलक झपकते ही पूरे घर में फैल जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…