वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा, हर मैच में ठोक रहा श… – भारत संपर्क
जस्टिन ग्रीव्स ने ठोका लगातार तीसरा शतक (Photo: Instagram)
वेस्टइंडीज की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. लेकिन, इस बीच वेस्टइंडीज का एक बल्लेबाज अपने अलग ही कारनामें को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. वो धड़ाधड़ शतक ठोक रहा है. रुकने का नाम नहीं ले रहा. जो भी वनडे मुकाबला खेलने उतर रहा है, उसमें सेंचुरी जड़ दे रहा है. कम से कम पिछले 5 दिनों में तो यही दिखा है. इस दौरान 30 साल के कैरेबियाई क्रिकेटर जस्टिन ग्रीव्स ने मैच दर मैच शतक पर शतक ठोककर अब एक नया रिकॉर्ड सेट किया है.
जस्टिन ग्रीव्स का लगातार तीसरा लिस्ट ए शतक
जस्टिन ग्रीव्स का कारनामा वेस्टइंडीज के घरेलू वनडे टूर्नामेंट सुपर 50 कप में देखने को मिला है. उन्होंने तीसरा लगातार शतक 3 नवंबर को त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड फोर्स टीम के खिलाफ खेले मुकाबले में जड़ा. जस्टिन इस टूर्नामेंट में लीवार्ड आईलैंड हरिकेन टीम का हिस्सा हैं.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड फोर्स के खिलाफ 3 नवंबर को खेले मैच में उन्होंने 129 गेंदों पर 151 रन ठोके जिसमें 13 चौके शामिल रहे. इस शतक की बदौलत उनकी टीम को मैच में 7 विकेट से जीत मिली.
सुपर 50 कप में जस्टिन ग्रीव्स के शतक लगाने का सिलसिला 30 अक्टूबर को वेस्टइंडीज एकेडमी के खिलाफ मुकाबले से शुरू हुआ था. इस मैच में उन्होंने 117 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक 1 नवंबर को बारबाडोस प्राइड के खिलाफ ठोका, जहां उन्होंने 131 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 112 रन जड़े.
वेस्टइंडीज के लिए अब तक खेले 7 मैच
जस्टिन ग्रीव्स ऑलराउंडर हैं और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 7 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 106 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए हैं. 7 इंटरनेशनल मैचों में 2 टेस्ट और 5 वनडे शामिल हैं. उनके तीनों इंटरनेशनल विकेट टेस्ट क्रिकेट में हैं.
जस्टिन ग्रीव्स का टेस्ट डेब्यू इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुआ था. वहीं उनका वनडे डेब्यू 2 साल पहले आयरलैंड के खिलाफ हुआ था.