आपके iPhone में लगा है ‘पंखा’, करता है ये काम! – भारत संपर्क


iPhone Water Eject Feature
आईफोन यूजर अपने फोन को बिना किसी टेंशन के पानी हो या धूल कही भी फोटो-वीडियो बनाने के लिए घुस जाते हैं. वैसे सही भी है इतना महंगा फोन फोटो-वीडियोग्राफी के लिए काम मे लिया ही जाएगा. वैसे आईफोन पानी में कुछ देर के लिए बढ़िया काम करते हैं. उनमें कोई खराबी नहीं आती है. लेकिन कई बार गलती से फोन में पानी चला जाता है जो बड़ी परेशानी खड़ी कर देता है. लेकिन इसके लिए भी आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. आईफोन में एक ऐसा फीचर (पंखा) जो फोन में गए पानी को निकाल देता है.
आईफोन से कैसे बाहर निकलेगा पानी
अगर आपके आईफोन में पानी चला गया है तो आप उस आसानी से पानी बाहर निकाल सकते हैं. एपल अपने आईफोन में यूजर्स की सुविधा के लिए बेहतरीन फीचर देता है जिसके जरिए इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आईफोन में Safari ऐप ओपन करें. अब यहां पर सर्चबार में वॉटर इजेक्ट लिखें और सर्च करें. सिंपल water eject के बाद गेट शॉर्टकट का फीचर शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
वॉटर इजेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तीन ऑप्शन शो होंगे. जिसमें से आपको स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आईफोन में वाइब्रेशन होगी. जैसे अंदर कोई पंखा चलने लगा हो. इस प्रोसेस से आपके आईफोन में भरा पानी स्पीकर्स के रास्ते बाहर निकल जाएगा.

iPhone Water Eject Safari Shortcuts
Siri कर देगी सारा काम
अगर आपको water eject फीचर नहीं मिल रहा है तो आप सिरी के जरिए भी अपना काम कर सकते हैं. आप अपने आईफोन में सीरी की मदद से भी पानी निकाल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन में सीरी एक्टिव करें. आईफोन में सीरी एक्टिव हो जाने के बाद आप उसे हे सीरी बोलकर वॉटर इजेक्ट फीचर ओपन करने के लिए बोल सकते हैं. इस प्रोसेस के जरिए आप अपने आईफोन से पानी बाहर निकलवा सकते हैं.