ओलंपिक में भारत के सबसे उम्रदराज भारतीय के साथ डेब्यू करेगा ये युवा स्टार, … – भारत संपर्क

0
ओलंपिक में भारत के सबसे उम्रदराज भारतीय के साथ डेब्यू करेगा ये युवा स्टार, … – भारत संपर्क

पहला ओलंपिक खेलने के लिए तैयार ये स्टार. (फोटो- getty)
पेरिस ओलंपिक 2024 में आज टेनिस मेन्स सिंगल्स के फर्स्ट राउंड में सुमित नागल और इसके मेन्स डबल्स में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी मुकाबले के लिए टेनिस कोर्ट पर नजर आएंगे. बता दें, रोहन बोपन्ना इस बार भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वहीं, एन श्रीराम बालाजी अपना पहला ओलंपिक खेलने वाले हैं. बता दें, रोहन बोपन्ना ने खुद कोयंबटूर के इस टेनिस खिलाड़ी को अपना जोड़ीदार चुना है.
रोहन बोपन्ना की पहली पसंद हैं बालाजी
मई में रोहन बोपन्ना ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) को सूचित किया कि श्रीराम बालाजी ओलंपिक के लिए उनकी पहली पसंद हैं और महासंघ ने उनकी बात मानी. युकी भांबरी और श्रीराम बालाजी पेरिस में रोहन के साथ जोड़ी बनाने वाले टॉप नाम थे. लेकिन रोहन ने 34 साल के बालाजी को एटीपी चैलेंजर टूर पर उनकी हालिया सफलता के कारण चुना. जिन्होंने अप्रैल में इटली के कैग्लियारी में सारडेग्ना ओपन जीता था और जून में पेरुगिया चैलेंजर में उपविजेता रहे थे. श्रीराम बालाजी की सर्विस बहुत अच्छी है और उनके पास वॉली को वापस करने की शानदार क्षमता है, इसके अलावा उनका फुटवर्क भी बहुत तेज है, जो क्ले कोर्ट पर बहुत महत्वपूर्ण है.
मैच से पहले बालाजी का बड़ा बयान
रोहन और बालाजी रोलांड गैरोस में पहले दौर में एडुआर्ड रोजर वेसेलिन और फेबियन रेबुल की स्थानीय जोड़ी से भिड़ेंगे. बालाजी ने मैच की पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पेरिस से न्यूज9 स्पोर्ट्स को बताया कि उसके सामने बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, जैसे रोजर वेसेलिन दुनिया के टॉप 5 खिलाड़ियों में से एक हैं. रेबुल भी अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ सर्किट में अच्छा खेल रहे हैं. रोहन रोजर वेसेलिन के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, क्योंकि वह उनके साथ पहले भी खेल चुके हैं. हम दोनों अपने विरोधियों के खिलाफ़ अपना होमवर्क कर रहे हैं. पेरिस में फ्रांस की टीम के खिलाफ़ खेलना दिलचस्प होने वाला है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं पांच दिन पहले रविवार को ही यहां पहुंचा था. हमने पर्याप्त अभ्यास किया और यहां की परिस्थितियों में ढल गए हैं. हर दिन कोर्ट की परिस्थितियां अलग होती हैं. पहले कुछ दिन तो गर्मी थी. अब बारिश की वजह से परिस्थितियां धीमी हैं. हम मैच के दिन के लिए तैयारी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …