Thomson Air Cooler Review: भीषण गर्मी में क्या राहत दिला पाएगा ये एयर कूलर? पढ़ें… – भारत संपर्क

0
Thomson Air Cooler Review: भीषण गर्मी में क्या राहत दिला पाएगा ये एयर कूलर? पढ़ें… – भारत संपर्क
Thomson Air Cooler Review: भीषण गर्मी में क्या राहत दिला पाएगा ये एयर कूलर? पढ़ें रिव्यू

Thomson Desert L Air Cooler Review Image Credit source: Thomson

Thomson 115 L Desert Air Cooler: भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस बीच राहत पाने के लिए अगर आप नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम थॉमसन एयर कूलर का रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कंपनी ने हमारे पास HD115 मॉडल भेजा था. ये एयर कूलर BLDC टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन के साथ आता है. इसे व्हाईट और ग्रे कलर ऑप्शन में ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. एयर कूलर की कीमत 10,999 रुपये है.

हैवी दिखने वाला ये एयर कूलर व्हील्स के साथ आता है और इसका फ्रेम प्लास्टिक का है, जिसके कारण इसे कहीं भी ले जाना आसान है. मैंने इस एयर कूलर का इस्तेमाल लगभग 1 महीने के लिए किया है. आगे जानिए इसे यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा और ये गर्मी में कितनी राहत दे सकता है.

डिजाइन और लुक

Thomson 115 L Desert Air Cooler

थॉमसन डेजर्ट एयर कूलर

इस थॉमसन एयर कूलर का लुक बढ़िया है. इसके पीछे का हिस्सा सपाट है, जिसकी वहज से ये एक्स्ट्रा जगह नहीं घेरता और इसे दीवार के कोने पर आसानी से सेट किया जा सकता है. इसके कलर काफी बेसिक हैं इसलिए घर के हर इंटीरियर के साथ मैच करते हैं. इसे आप इनडोर और आउटडोर दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ किसी फ्रेम को अलग से लगाने की जरूरत नहीं है. दूसरे कूलर्स में मिलने वाले खस-घास वाले फ्रेम की बजाय इसमें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड दिए गए हैं. जिसके कारण ये नॉर्मल कूलर के मुकाबले ज्यादा कूलिंग कर सकता है. साथ ही इससे पानी का इस्तेमाल भी कम होता है.

ये भी पढ़ें

एयर कूलर की फंक्शनिंग

इसके फैन में 3 लेवल दिए गए हैं- लो, मीडियम और हाई. इसके मोटर की स्पीड 1400 RPM है और ये 50 फीट दूर तक हवा फेक सकता है. कूलर में सामने की तरफ दो कंट्रोल नॉब हैं. एक एक फैन स्पीड के लिए है और दूसरा कूलिंग/ स्विंग के लिए है. इसमें स्मार्ट कूल टेक्नोलॉजी भी मिल रही है. कुल मिलाकर ये कमरे के चारों तरफ हवा फेंक सकता है.

Thomson Desert L Air Cooler

थॉमसन एयर कूलर

इसके अलावा एयर कूलर में व्हील्स, वाटर इंडीकेटर, BLDC मोटर, 4 फिन ब्लेड के साथ पावरफुल कूलिंग, ऑटो स्विंग, हनीकॉम्ब की सुविधा है. इसे लगभग किसी भी इंवर्टर के साथ यूज किया जा सकता है. इसकी टैंक कैपेसिटी 115 लीटर है.

एयर कूलर में क्या है खास

जैसा कि ये गर्मी का शुरुआती मौसम है और अभी गर्मी के मौसम का अपने चरम पर जाना बाकी है. मौजूदा समय में ये एयर कूलर मीडियम स्पीड में भी बढ़िया कूलिंग कर रहा था. इसके साथ अच्छी बात ये कि कूलर की हवा हर हिस्से में पहुंच सकती है, इसलिए ‘बिस्तर के आगे तरफ कौन सोएगा’ ऐसी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ेगी. एक बात और हर कूलर की तरह इसे इस्तेमाल करते हुए भी वेंटीलेशन की जरूरत है, वरना ये चिपचिप करेगा.

Thomson 115 L Air Cooler

थॉमसन एयर कूलर रिव्यू

रस्ट-रेसिस्टेंट की वजह से इसकी बॉडी में जंग लगने की दिक्कत नहीं आएगी. इसे साफ करना भी आसान है. एक बार टैंक फुल करने पर ये दिनभर आराम से काम कर सकता है. अच्छी बात ये कि बड़े कमरे में भी इसकी कूलिंग पर्याप्त रहती है. एक चीज और इसके साथ खस में बदबू या उसे बार-बार बदलने वाला झंझट नहीं है. हालांकि बेहतर होगा कि इसे आउटडोर रखकर इस्तेमाल किया जाए.

थॉमसन एयर कूलर खरीदें या नहीं?

10,999 रुपये की कीमत और कैपेसिटी के हिसाब से ये एयर कूलर एक बढ़िया विकल्प है. इसे इस्तेमाल करते हुए ज्यादा शोर भी नहीं होता, ऐसे में आप चैन की नींद सो सकते हैं. साथ ही इसकी परफॉर्ममेंस भी बढ़िया. मैं इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग देती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क