‘पुष्पा 2’ से जुड़ी वो 5 बड़ी बातें, जो फिल्म देखने से पहले कोर्स रिवाइज करा… – भारत संपर्क

0
‘पुष्पा 2’ से जुड़ी वो 5 बड़ी बातें, जो फिल्म देखने से पहले कोर्स रिवाइज करा… – भारत संपर्क
'पुष्पा 2' से जुड़ी वो 5 बड़ी बातें, जो फिल्म देखने से पहले कोर्स रिवाइज करा देंगी!

ये 5 बातें, पहले ही जान लीजिए

जिसका इंतजार था, वो आ ही गया है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2′ (Pushpa 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज होते ही थिएटर में गदर मचा दिया है. हर तरफ सिर्फ एक ही नाम की गूंज है, वो है पुष्पा’राज’. फिल्म देखने और रिव्यू पढ़ने से पहले बेहद जरूरी है कि ‘पुष्पा 2’ की वो 5 बातें जान लीजिए, जो आपको कुछ ही मिनट में पूरा कोर्स रिवाइज करवा देंगी.

‘पुष्पा: द राइज’ से जिस चीज की शुरुआत हुई थी, इस बार फिर कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है. पर फर्क बस इतना है कि इस बार पुष्पाराज की ताकत भी ज्यादा है और लेवल भी ऊपर है. यूं तो फिल्म में आप देख ही लेंगे कि ‘पुष्पा 2’ वालों ने क्या धमाल मचाया है. पर सबसे पहले ये 5 बातें जान लीजिए.

‘पुष्पा 2’ देखने से पहले जानिए ये 5 बड़ी बातें

  • कहानी की शुरुआत: ‘पुष्पा 2’ में किरदार बेशक वही होंगे, जो पहले देखे गए थे. लेकिन इस बार सबके अंदाज अलग होने वाले हैं. पहले पार्ट का एंड रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की शादी के साथ हुआ था. वहीं पिक्चर में विलन बने फहाद फासिल के साथ एक लड़ाई अधूरी रह गई थी, जो अब पूरी होने वाली है.
  • श्रीवल्ली-पुष्पाराज का नया फेज: पहले पार्ट में ही श्रीवल्ली और पुष्पाराज की शादी हो गई थी. तो इस बार दोनों एक नए फेज में दिख रहे हैं, जो पहले से भी ज्यादा जबरदस्त है. उससे भी खास बात यह है कि दोनों का जैसा मजेदार अंदाज पहले पार्ट में दिखा था, इस बार होगा क्या?
  • मामला ग्लोबल है: यूं तो यह बात सब जानते ही हैं कि इस बार मामला एकदम ग्लोबल हो गया है. पर पहले पार्ट में ग्लोबल होने के तार जुड़ गए थे. कहीं छोटे छोटे हिंट थे. पर यह डायरेक्ट पुष्पाराज से जुड़े हुए नहीं थे. थोड़ा थोड़ा काम चल रहा था.
  • 3 खतरे क्या: पहले पार्ट में पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) ने अपने काम के लिए कई लोगों से दुश्मनी ली थी. इसमें पहले तो भंवर सिंह शेखावत ही हैं. पुलिस वाले बने फहाद फासिल इस बार भी खेल करेंगे. दूसरे हैं मंगलम श्रीनू. उनके साले को फिल्म में मार दिया जाता है और पत्नी भाई के बदले के लिए तरस रही हैं. और तीसरा सौतेला भाई. ‘पुष्पा 2’ में देखना होगा, कौन बदला ले पाता है.
  • फिल्म का बजट और फीस: ‘पुष्पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जो पहले पार्ट से कई गुना ज्यादा है. पहले पार्ट को 150 करोड़ के करीब बनाया गया था. वहीं इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये फीस ली है. पहले के लिए 50 करोड़ के आसपास ली थी. यानी अब जमीन आसमान का फर्क है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क