महाराष्ट्र के वो 5 बाजार जो केमिकल फ्री सब्जियों और फलों के लिए जाने हैं जाते |…

0
महाराष्ट्र के वो 5 बाजार जो केमिकल फ्री सब्जियों और फलों के लिए जाने हैं जाते |…
महाराष्ट्र के वो 5 बाजार जो केमिकल फ्री सब्जियों और फलों के लिए जाने हैं जाते

केमिकल फ्री सब्जियां और फलImage Credit source: Getty Images

जब भी खाने पीने की चीजें खरीदने की बात आती है तो सब्जी और फल सबसे अहम होते हैं. वैसे तो सब्जी और फलों की दुकानें हमें हर गली, सड़क पर मिल जाती है लेकिन जब बात क्वालिटी की आती है तो अक्सर ये शिकायत देखने को मिलती है कि कहीं इन्हें तैयार करने में केमिकल या खतरनाक कीटनाशकों का तो इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस तरह के जहरीले केमिकल और खाद से तैयार सब्जी, फल का सेवन हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे में हमें डॉक्टर सलाह देते हैं कि हम ऑर्गेनिक तरीके से उगाई गई फल, सब्जियां खाएं.

ऑर्गेनिक सब्जियां और फल हर जगह नहीं मिलते हैं. अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं या कभी यहां घूमने जाएं तो आपको ऑर्गेनिक फल, सब्जियां खाने का मौका मिल सकता है. मुंबई में ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किये हुए फल, सब्जियों के लिए स्पेशल मार्केट लगते हैं.

बांद्रा किसान बाजार

बांद्रा के द मोंटे पार्क में ऐसा एक बाजार लगता है जिसमें किसान अपनी ऑर्गेनिक तरीके से तैयार फल, सब्जियां बेचने आते हैं. इस बाजार में आपको मौसम के मुताबिक सब्जियां और फल मिलेंगे. यह बाजार हर रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगता है जिसमें आपको हर तरह के ताजा तरीन फल, सब्जियां मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको यहां ऑर्गेनिक लस्सी, जूस और ऑर्गेनिक केक भी मिल जाते हैं.

वर्सोवा ऑर्गेकिंग फार्मस मार्केट

अंधेरी के वर्सोवा ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट में आपको अपनी पसंद की वो सभी चीजें मिलेंगी जो आपके लिए स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं. ये मार्केट आराम नगर में स्थित है जहां से आप खाने पीने की बेहतरीन ऑर्गेनिक चीजें खरीद सकते हैं. सब्जियों और फल के अलावा यहां आपको मीट, ग्लूटेन फ्री मिठाईयां, हर्बल चाय और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने वाले ड्रिंक्स भी मिल जाएंगे.

सीवूड्स फार्मर्स मार्केट

नवी मुंबई के सीवूड्स इलाके में सेंट्रल मॉल के अंदर यह मार्केट लगती है. वीकेंड पर लगने वाली इस मार्केट की टाइमिंग सुबह 9 से रात 9 बजे तक की रहती है. इसमें आप पूरे हफ्ते की ताजा तरीन सब्जियां और फल खरीद सकते हैं. यहां हर तरह की ऑर्गेनिक खाने पीने की चीजें आपको मिल जाएंगी.

वासी फार्मर्स मार्केट

मुंबई का वासी ऑर्गेनिक मार्केट को इस इलाके में सब्जियों और फलों का केंद्र माना जाता है. इसका कारण है यहां अधिकतर मार्केट की सब्जियों की सप्लाई का आना है. यहां पर किसानों की मार्केट भी लगती है जिसे महाराष्ट्र के एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग बोर्ड आयोजित करवाता है. इसलिए आपको यहां अच्छी किस्म की पैदावार के फल, सब्जियां मिल जाती हैं.

ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट लोअर परेल

इस मार्केट को ऑर्गेनिक चीजों के लिए जाना जाता है. शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगने वाली इस मार्केट में आपको ऑर्गेनिक फल, सब्जियों के साथ केक भी मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क| एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क| बिहार: दुल्हन बनने से पहले महिला दरोगा ने खा लिया जहर, मरने से पहले सिपाही…