वो 69 सेकेंड…ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश का सच सामने आया, दूसरी जांच… – भारत संपर्क

0
वो 69 सेकेंड…ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश का सच सामने आया, दूसरी जांच… – भारत संपर्क
वो 69 सेकेंड...ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश का सच सामने आया, दूसरी जांच रिपोर्ट में दूध का दूध...पानी का पानी

इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की गुत्थी अब सुलझती जा रही है. 19 मई को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद से ही मौत के पीछे की वजहों को लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं. हेलिकॉप्टर क्रैश के अगले ही दिन ईरान सरकार ने जांच के लिए टीम गठित कर जांंच शुरू कर दी थी, जिसकी पहली रिपोर्ट में बताया गया कि क्रैश में किसी भी बाहरी हाथ होने के सबूत नहीं मिले हैं और आगे की जांच जारी है. अब ईरान आर्म फोर्स ने जांच की दूसरी रिपोर्ट भी जारी कर दी है.

19 मई को हुई दुर्घटना में ईरान की राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन समेत 9 की मौत हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलिकॉप्टर के मलबे और टुकड़ों के नमूने की जांच के साथ-साथ दुर्घटना वाली जगह पर मलबे के फैलने के पैटर्न की जांच के बाद ये साफ होता है कि पहाड़ से टकराने से करीब 69 सेकेंड जिनमें हेलिकॉप्टर का संपर्क टूटा, उसमें किसी साजिश का होना नहीं पाया गया है. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच टीम ने घटना की 360 डिग्री जांच की है जिसमें उसे किसी साजिश के सबूत नहीं मिले हैं.

न इमरजेंसी कॉल, न साइबर हमला

रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया कि उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर की पेलोड कैपेसिटी भी मानकों के हिसाब से सही थी. चालक दल के बीच रिकॉर्ड की गई बातचीत से पता चला है कि अंतिम संपर्क टूटने से पहले तक और 69 सेकेंड के दौरान कोई भी इमरजेंसी कॉल दर्ज नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें

जांचकर्ताओं ने हेलिकॉप्टर के साथ कम्यूनिकेशन में किसी भी रुकावट या हस्तक्षेप से भी इनकार किया है. उड़ान के दौरान और दुर्घटना से 69 सेकेंड पहले तक चालक दल के साथ सामान्य संपर्क बना रहा था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जांच में किसी साइबर हमले के संकेत नहीं मिले हैं.

अभी जांच रहेगी जारी

भले ही अब तक की जांच में हादसे के पीछे किसी साजिश का पता न चला हो लेकिन जांच अब भी जारी रहेगी. दरअसल, हादसे के असल कारण के नतीजों तक टीम अभी नहीं पहुंच पाई है. जांच की दूसरी रिपोर्ट में बस ये साफ हो पाया है कि दुर्घटना में कोई साजिश का हाथ नहीं था. लेकिन अभी भी दुर्घटना की वजह तक जांच टीम नहीं पहुंच पाई है. आर्म फोर्स के जनरल स्टाफ ने कहा है कि दुर्घटना की वजह पता लगने तक जांच जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| Second Hand Smartphone: सेकंड हैंड फोन लेना पड़ेगा भारी, ये गलती डूबा देगी पैसे – भारत संपर्क