‘Delhi Metro के महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो’…वायरल हुआ ये VIDEO | Delhi…

0
‘Delhi Metro के महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो’…वायरल हुआ ये VIDEO | Delhi…
'Delhi Metro के महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो'...वायरल हुआ ये VIDEO

मेट्रो के महिला कोच में घुसे पुरुषों पर पुलिस ने बरसाए थप्पड़Image Credit source: X/@ManojSh28986262

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी मेट्रो ट्रेन की महिला बोगी में यात्रा कर रहे पुरुषों को बाहर निकालकर उन पर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये नजारा दिल्ली मेट्रो के किसी स्टेशन का है, जिसमें दिल्ली पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले पुरुष यात्रियों को दंडित करने पहुंची थी. हालांकि, इस घटना ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है कि कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए किस हद तक सख्ती बरती जानी चाहिए और शारीरिक हिंसा का उपयोग कितना उचित है?

वायरल हो रहे वीडियो में मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है. क्लिप में दिखाया गया है कि जैसे ही मेट्रो के लेडीज कोच का दरवाजा खुलता है, महिला अधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी कोच में मौजूद पुरुषों को घसीट कर निकालते हैं, और थप्पड़ बरसाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान महिला अधिकारी भी थप्पड़ मारती हुई नजर आती हैं.

इस वीडियो को X पर लखनऊ के मनोज शर्मा ने शेयर किया है. साथ ही दावा किया कि ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कई यूजर्स ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, और इसे नियम तोड़ने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई बताया है. लोगों का कहना है कि महिला कोच में पुरुषों की यात्रा उनके लिए असुविधाजनक और असुरक्षित हो सकती है. इस तरह की सख्ती से ही उन्हें कोच में घुसने से रोका जा सकता है.

दूसरी ओर, कुछ लोग पुलिस द्वारा थप्पड़ बरसाए जाने की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को अनुचित और गैर-जरूरी बताया है. उनके अनुसार, नियम का पालन कराने के लिए शारीरिक हिंसा का सहारा लेना गलत है. इससे पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…